मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन का दिल्ली दौरा ।
BREAKING
अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान विनेश फोगाट ने सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से देखिए किसे चुना जिस्म से पेट की भूख मिटाने की चाह, ग्राहक तलाश रही थी 23 लड़कियां, पुलिस ने डाली रेड तो जहां से रास्ता मिला...वहीं से भागीं

मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन का दिल्ली दौरा ।

Delhi Visit

Delhi Visit

(अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)

अमरावत :: (आंध्र प्रदेश): Delhi Visit: कल के मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन का दिल्ली दौरा कल शाम 4 बजे ताडेपल्ली आवास से प्रस्थान कर शाम 6.45 बजे दिल्ली पहुंचें और 1 जनपथ आवास पर रात्रि विश्राम करें।  मंगलवार (31.01.2023) को सुबह 10.30 बजे से 5.30 बजे तक राजनयिकों के साथ एपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राउंड टेबल मीटिंग लीला पैलेस होटल, दिल्ली में आयोजित की जाएगी - कर्टेन रेज़र कार्यक्रम में भाग लेंगे।  कार्यक्रम के बाद शाम 6.05 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात 8.50 बजे ताडेपल्ली निवास पहुंचेगी।

यह पढ़ें:

विजयवाड़ा में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

आंध्रा के समुद्रीतट सुरक्षा से जुड़ी चर्चा में नौसेना अधिकारी।

शतरंज खिलाड़ी मीनाक्षी को दिल्ली में बाल पुरस्कार-23 प्राप्त होगा