मुख्यमंत्री ने नौजवानों के सर्वांगीण विकास को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्धता दोहराई
- By Vinod --
- Sunday, 05 Nov, 2023
Chief Minister reiterates commitment to ensure all-round development of the youth
Chief Minister reiterates commitment to ensure all-round development of the youth- सुनाम (संगरूर)I पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों के सर्वांगीण विकास को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है।
आज यहाँ क्षेत्रीय युवा मेले की अध्यक्षता करने के उपरांत इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से नौजवानों की भलाई के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ जा रही। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ नौजवानों को नौकरियाँ प्रदान करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं और दूसरी तरफ़ राज्य में उनकी असीमित ऊर्जा को सही दिशा में लाने के लिए बड़े प्रयास किये गए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रयास आने वाले दिनों में भी जारी रखे जाएंगे जिसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही नक्क्षा तैयार कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर रनवे हवाई जहाज़ को सही ढंग से उड़ान भरने के लिए सहायक होता है, उसी तरह राज्य सरकार नौजवानों को उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रही है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि नौजवानों के विचारों को पंख देने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत सिंह मान ने नौजवानों को समाज में अपनी अलग पहचान कायम करने के लिए हर संभव यत्न करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने नौजवानों से अपील की कि वह अपनी जीत पर ईर्ष्या न करें बल्कि विनम्र होकर काम करें और अधिक सफलताएं हासिल करने के लिए सख़्त मेहनत करें। उन्होंने कहा कि आत्म-विश्वास और सकारात्मक पहुँच हर व्यक्ति की सख्शियत के मूल गुण होने चाहिएं परन्तु इसमें कोई अहंकार नहीं होना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि हर क्षेत्र में सफलता की स्क्रिप्ट लिखने के लिए यही कुंजी है और इसको सही मायनों में लागू करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुये कहा कि युवा मेले नौजवानों की समूची सख्शियत को निखारने के लिए मंच के तौर पर भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा, “युवा मेलों ने मुझे एक कलाकार के तौर पर और अब एक राजनीतिज्ञ के तौर पर ज़िंदगी में बुलंदी हासिल करने में मदद की है। नौजवानों को भी अपनी सख्शियत के विकास के लिए इन मंचों का उचित प्रयोग करना चाहिए।“
अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अलग-अलग युवा मेलों में प्रदर्शन किया और कॉलेज के लिए ट्राफियां जीतीं। भगवंत सिंह मान ने कहा, “जीतना ही मेरा एकमात्र जुनून है और जीत के लिए मैंने हमेशा सकारात्मक सोच रखी है। नौजवानों को भी दृढ़ता के साथ काम करना चाहिए और मेहनत में विश्वास रखना चाहिए क्योंकि यही सफलता की कुंजी है।“
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉलेज उनको सफल और बढ़िया मनुष्य बनने का मंच प्रदान करता है। कॉलेज प्रबंधकों की तरफ से जा की रही माँगों के जवाब में उन्होंने कहा कि फंडों की कोई कमी नहीं है क्योंकि सरकार का मुख्य एजेंडा शिक्षा का प्रसार करना है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी, आठ कमरे, इन्डोर स्टेडियम और अन्य माँगें भी जल्द पूरी की जाएंगी।