मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क पर लगाई झाड़ू, युवाओं को दिलवाई स्वच्छता की शपथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क पर लगाई झाड़ू, युवाओं को दिलवाई स्वच्छता की शपथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को स्वच्छ दून का संदेश देने के लिए खुद झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे और साफ-सफाई की। उन्होंने युवाओं को शहर की स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है और सभी के प्रयासों से हम अपने शहर को आदर्श के रूप में विकसित कर सकते हैं।
क्लीन सिटी ग्रीन सिटी कार्यक्रम में रविवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। सीएम धामी भी हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर सफाई करने उतरे। सीएम की मौजूदगी ने युवाओं में भी जोश भरा। उन्होंने शहर के लोगों से भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।
देहरादून शहर की स्वच्छता के लिए सीएम धामी के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं ने शपथ ली। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस वक्त हमारे राज्य में बाहर प्रदेश से लोग पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा केंद्र बिंदु है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है।