Approved the News of Arth Prakash: हरियाणा के मुख्य मंत्री ने अर्थ प्रकाश के समाचार पर लगाई मुहर
Approved the News of Arth Prakash
एमडीसी के 2 किलोमीटर के क्षेत्र से हटेंगे शराब के ठेके, बनेगा 'होली काम्प्लेक्स'
आदित्य शर्मा, पंचकूला, 23 नवंबर: Approved the News of Arth Prakash : श्रीमाता मनसा देवी काम्प्लेक्स ( MCD) को ' होली काम्प्लेक्स'(Holi Complex) घोषित कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अर्थ प्रकाश की खबर(News of Arth Prakash) पर मुहर लगा दी है। हाल ही में शराब व चिकन की दुकानों(liquor and chicken shops) की शिफ्टिंग का मुद्दा(shifting issue) अर्थ प्रकाश ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। जिस पर अब हरियाणा सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने श्रीमाता मनसादेवी मंदिर के 2 किलोमीटर क्षेत्र को पवित्र स्थान यानी 'होली काम्प्लेक्स' घोषित करते हुए इन दुकानें हटाने का आदेश जारी किया है। श्रीमाता मनसा देवी मंदिर के समीप क्षेत्र में से शराब के ठेकों को कहीं ओर आवंटित किया जाएगा। शिफ्टिंग का यह मामला 2 महीने पहले नगर निगम के सदन की बैठक में लाया गया था। इस प्रस्ताव पर सदन ने सहमति जताई और मामले को स्वीकृति के लिए निगम ने फ़ाइल शहरी स्थानीय निकाय विभाग ( यूएलबी) के पास भेज दी थी। विभाग ने आगे इस मामले को सरकार के पास भेज दिया था।
एक सप्ताह पहले उठाया था अर्थ प्रकाश ने मुद्दा
श्रीमाता मनसा देवी में शराब की बिक्री व इनकी दुकानों में ही चिकन की बिक्री हो रही है। अर्थ प्रकाश ने 17 नवंबर के संस्करण में यह समाचार प्रकाशित किया था। अर्थ प्रकाश ने एमडीसी में रह रहे लोगों से मौजूदा हालात को जाने का प्रयास किया गया था। श्रीमाता मनसा देवी काम्प्लेक्स निवासियों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे शीघ्र अमल में लाने की मांग की थी। एमडीएस सेक्टर 5 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने इस मामले को अर्थ प्रकाश के साथ साझा किया था।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: