Chief Minister Naib Singh Saini sought a report on the crop damage caused by unseasonal rain and hailstorm

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की मांगी रिपोर्ट

Chief Minister Naib Singh Saini sought a report on the crop damage caused by unseasonal rain and hai

Chief Minister Naib Singh Saini sought a report on the crop damage caused by unseasonal rain and hai

Chief Minister Naib Singh Saini sought a report on the crop damage caused by unseasonal rain and hailstorm- चंडीगढ़I हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री  नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को हाल ही में हुई बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसान की फसल को हुए नुकसान को चिन्हित करके तुरंत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं ताकि फसलों में हुए नुकसान का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके। 

मुख्यमंत्री आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 27 और 28 फरवरी को प्रदेश के कई भागों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है।  इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों  को निर्देश दिए गए हैं कि कल तक सारी जानकारी मुख्यालय को भेजें ताकि क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर किसान के नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जा सके। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर में लगभग 7272 करोड रुपए की लागत से अतिरिक्त 800 मेगावाट की कोयला आधारित सुपर क्रिटिकल यूनिट स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है।  उन्होंने कहा कि इस यूनिट के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है तथा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड  को यह  यूनिट स्थापित करने का जिम्मा दिया गया है।  1 अप्रैल से इस पर कार्य आरंभ हो जाएगा और लगभग ढाई वर्ष में इस यूनिट स्थापित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

जल्द आयोजित होगी सीईटी  की परीक्षा

सीईटी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री नायब सिंह सैनी ने कहा की केंद्रीय एजेंसी एनटीए से इस संबंध में बात की है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य और उनकी मांग को देखते हुए सीईटी  की परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित की जाएगी ।

निकाय चुनाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न के  उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा की चुनावों को लेकर लोगों में भारी जोश और उत्साह है और लोगों ने आगामी 12 मार्च को प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है।  उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश में और अधिक तीव्र गति से विकास सुनिश्चित करेगी।  उन्होंने लोगों से अपील की  वे चुनाव के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करे ।

आगामी सात मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रदेश का बजट किस दिन पेश  होगा  यह बीएसी की मीटिंग में तय किया जाएगा। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक समावेशी बजट की परिकल्पना को साकार करने के लिए उन्होंने प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, महिला जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, उद्योग जगत, चार्टेड अकाउंटेंट, किसानों,  कृषि वैज्ञानिकों सहित विभिन्न वर्गों के साथ बजट पूर्व परामर्श कर सुझाव लिए  हैं।  इसके अलावा पहली बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी प्रदेश के नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं  अब तक पोर्टल पर लगभग 10,000 सुझाव प्राप्त हुए हैं । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आगामी 3 मार्च को विधायकों से भी सुझाव लिए जाएंगे। श्री नायब  सिंह सैनी ने कहा कि विभिन्न वर्गों से प्राप्त बेहतरीन सुझावों को समाहित कर प्रदेश के 2.80 करोड़ लोगों के हित का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा जोकि प्रदेश के  नॉन स्टॉप विकास को और गति प्रदान करेगा।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के  हरियाणा और 2025 के हरियाणा में ज़मीन आसमान का अंतर है।  उन्होंने कहा कि पिछले लगभग दस वर्षों में प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के  हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया गया है।  उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए सभी वायदों को इन पाँच वर्षों में पूर्णतः लागू किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2014 और 2019 के संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया।  जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में जनता से किए गए वायदों को पूरा न कर प्रदेश की जनता के साथ छल करने का कार्य किया है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने 100 गौरवशाली दिनों में 18 महत्वपूर्ण संकल्पों को पूरा किया है। इसके अलावा  10 और संकल्प जल्द ही पूरे होने वाले हैं जिससे प्रदेश के लोगों को बड़ा लाभ होगा।  उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में क्षेत्र विशेष में विकास हुआ परन्तु वहाँ के लोग भी उस विकास से नाख़ुश रहे।  आज वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। 

आम आदमी पार्टी के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप सरकार के इमानदारी के  नक़ाब को उतार दिया है । ईमानदारी की आड़ में दिल्ली के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया गया । उन्होंने उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भी आप सरकार की झूठ की राजनीति को समझ गए और आने  वाले 2027 के विधानसभा चुनावों में पंजाब में  आप सरकार साफ़ हो जाएगी ।