Chief Minister Manohar Lal's action on corruption complaint

Haryana : भ्रष्टाचार की शिकायत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक्शन, कोटेशन को सेंक्शन करने के लिए कमीशन मांगने के मामले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को किया निलंबित

Manohar-Lal-New

Chief Minister Manohar Lal's action on corruption complaint, Executive Engineer of Public Health Eng

Chief Minister Manohar Lal's action on corruption complaint: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जनता को पारदर्शी शासन प्रदान करने के दृष्टिगत भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए राज्य सरकार द्वारा ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सीएम विंडो पर आई एक शिकायत पर सख्त कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिविजन नंबर-2, सोनीपत के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र सिंह हुड्डा को निलंबित कर दिया है और साथ ही उसके विरुद्ध नियम-7 के तहत विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यालय से सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोनीपत के निवासी दीपक, जोकि एक ठेकेदार है, ने सीएम विंडो पर कार्यकारी अभियंता जितेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध कोटेशन को सेंक्शन करने के लिए उनसे 20 प्रतिशत एडवांस कमीशन की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। कमीशन न देने पर कोटेशन में मनमाने तरीके से रेट काटने शुरू कर दिए। साथ ही, शिकायत में यह भी बताया था कि जितेंद्र सिंह हुड्डा कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को बिना काम किए ही मोटी रकम का भुगतान करता है।

ओएसडी ने बताया कि उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच हेतु विभाग द्वारा एक कमेटी गठित की गई और कमेटी की जांच रिपोर्ट में कार्यकारी अभियंता जितेंद्र सिंह के विरुद्ध लगाए गए आरोप सही पाए गए। तदनुसार मुख्यमंत्री द्वारा जितेंद्र सिंह हुड्डा को निलंबित करने के साथ-साथ नियम-7 के तहत विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

भूपेश्वर दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्यवाही से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इस प्रकार की कोई शिकायत आती है, तो भविष्य में भी ऐसे कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और आमजन के बीच सीएम विंडो एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। पारदर्शी व्यवस्था व सुशासन स्थापित करने के लिए सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली शिकायतों व समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

ये भी पढ़ें ....

Haryana : पंचायती राज संस्थाओं को विकास के लिए दिये जाएंगे तीन हजार करोड़ रुपये: देवेंद्र सिंह बबली

 

 

ये भी पढ़ें ....

हरियाणा राज्य प्रवर्तन (एनफोर्समेंट) ब्यूरो ने अवैध खनन को रोकने के लिए 11 जिलों में की छापेमारी - गृह मंत्री अनिल विज