Chief Minister Manohar Lal will visit Bhiwani district on December 24

Haryana : 24 दिसंबर को भिवानी जिला के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 95 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

Manoharl-lal-CM-Haryana

Chief Minister Manohar Lal will visit Bhiwani district on December 24

Chief Minister Manohar Lal will visit Bhiwani district on December 24 : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 दिसंबर (रविवार) को भिवानी जिला को 95 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे इस दौरान 5 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारू के भवन का उद्घाटन करेंगे तथा करोड़ों रुपए की लागत की विभिन्न विभागों की 16 अन्य परियोजनाओं का नींव पत्थर रखेंगे। मुख्यमंत्री 33 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से रेवाड़ी-सादुलपुर-बीकानेर रेलवे लाइन पर चार रेलवे अंडर ब्रिज- गांव सोंहासडा, गोठड़ा, झांझड़ा टोडा/श्योराण तथा बराहलू के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वे 12 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से दमकोरा राजबाह की बुर्जी संख्या 0 से 109000 के नवीनीकरण तथा 14 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से लाडावास राजबाह की बुर्जी संख्या 0 से 137500 के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे।

मनोहर लाल 7 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से लोहारू में बनने वाली नई सब्जी मंडी के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। वे 2 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से गांव कुड़लबास से सिरसली वाया श्यामकलां सडक़ निर्माण, 2 करोड़ रुपए की लागत से गांव कुड़ल से अलाऊदीनपुर (भुंगला) सडक़ निर्माण, 2 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से ढाणी लक्ष्मण से कुड़ल सडक़ निर्माण और 3 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से गांव लीलस से सिवानी सडक़ निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा 1 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से गांव बड़वा से रूपाणा सडक़ का शिलान्यास, 2 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से गांव पाथरवाली से भानगढ़ वाया ढाणी शंकर सडक़ का शिलान्यास, 2 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से गांव पपौसा से सिवानी (भिवानी-हांसी रोड तक) सडक़ का शिलान्यास, 2 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से गांव सुई से दांग खुर्द सडक़ का शिलान्यास और 2 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से गांव बहल से भोजान (राजस्थान बॉर्डर तक) सडक़ का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। 

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल, सांसद भिवानी-महेंद्रगढ़ धर्मबीर सिंह और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवी लाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में साल 2024 की सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान; सरकार ने जारी की लिस्ट, शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ीं तमाम छुट्टियां

 

ये भी पढ़ें ...

पंचकूला में अनोखे ढंग से मनेगा युवा दिवस