मुख्यमंत्री ने एचएसवीपी की 5 विशिष्ट सेवाओं का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने एचएसवीपी की 5 विशिष्ट सेवाओं का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने एचएसवीपी की 5 विशिष्ट सेवाओं का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने एचएसवीपी की 5 विशिष्ट सेवाओं का किया शुभारंभ

संपत्तियों की पुनर्आवंटन प्रक्रिया हुई सरल

स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सरकारी कार्यालय आने में असमर्थ आवंटियों की सुविधा के लिए एचएसवीपी ऑन व्हील्स लॉन्च

अब खरीदार और विक्रेता अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति को निकटतम संपदा कार्यालय में कर सकते हैं दर्ज 


चंडीगढ़, 20 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की पांच विशिष्ट सेवाओं का शुभारंभ किया।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि इन पांच विशिष्ट सेवाओं का उद्देश्य राज्य सरकार के ईज ऑफ लिविंग को नई गति प्रदान करना है।

संपत्ति के पुनः आवंटन की प्रक्रिया सरलीकृत

यह राजस्व विभाग से समन्वय के साथ एक अभिन्न प्रक्रिया है । जिससे आवंटी की परेशानी को कम किया जा सकेगा । इसमें पुनः आवंटन के लिए आवेदन , ओटीपी आदि जैसी कुछ अनावश्यक प्रक्रियाओं को समाप्त कर दिया गया है । इसने पुनः आवंटन सेवा का समय घटाकर 1 दिन कर दिया है ( पहले यह 4 दिन था )।

एचएसवीपी ऑन व्हील्स - वाहन के माध्यम से एचएसवीपी की सेवा

तकनीक के युग के साथ कदम बढ़ाते हुए एचएसवीपी ने अपनी डिजिटल सेवा शुरू की है। यह सेवा उन आंवटियों के लिए है, जो स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से कार्यालय नहीं आ सकते । वे स्थानांतरण अनुमति के लिए अपने घर पर ही बायोमेट्रिक उपस्थिति सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आवंटी अपनी सुविधा के अनुसार एक स्लॉट चुन सकता है। इसके बाद उसके घर पर उपकरणों से सुसज्जित वाहन भेजा जाएगा। 4 मरला से कम आकार के प्लाट आवंटी के लिए यह सेवा निःशुल्क है। अन्य को एक निर्धारित शुल्क देना होगा। 

कहीं से भी उपस्थिति दर्ज

ईज ऑफ डुईंग बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए एचएसवीपी ने एक सेवा शुरू की है जिसका उपयोग करके कोई भी कही से भी अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति को दर्ज कर सकता है जो कि निकटतम संपदा कार्यालय के लिए स्थानांतरण अनुमति का हिस्सा है। पहले इसके लिए उसी सम्पदा कार्यालय आना होता था जिसके दायरे में आवंटी की सम्पत्ति आती है। अब कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इससे खरीदार और विक्रेता दोनों के लिए प्रक्रिया सुविधाजनक बन गई है ।

डेटा सुधार मॉड्यूल

एचएसवीपी ने इस मॉड्यूल को आवंटी को त्रुटियों को ठीक करने और एचएसवीपी के पीपीएम डेटाबेस में सम्पत्ति - संबंधी विशेषताओं को अपडेट करने का अवसर देने के लिए शुरू की है। अब पहले की तरह एचएसवीपी मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। आवंटी को ऑफर के अपडेशन , कब्जे की तारीख आवंटी के विवरण, जीपीए धारक , प्लॉट मेमो आदि जैसी कुछ सेवाओं के लिए किसी भी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। इसे कहीं से भी ऑनलाइन किया जा सकता है। बाकी सेवाएं जैसे कि प्लॉट की कैटेगरी बदलने से संबंधित अपडेशन , फिंगरप्रिंट इश्यू , प्लाट की अनब्लॉकिंग आदि का कार्य संपदा कार्यालय में किया जा सकता है। 

इंजीनियरिंग विंग की सेवा का विस्तार

एचएसवीपी की मौजूदा सेवाओं के अलावा आज 11 सेवाएं आईटी प्लेटफॉर्म पर शुरू की जा रही हैं । इनमें पानी की लाइन की मरम्मत , सड़क की सफाई , गड्ढों की मरम्मत , मेनहोल की मरम्मत जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस नई शुरुआत से नागरिकों को समय पर सेवाएं मिलनी सुनिश्चित होंगी। नागरिक इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त श्री पी.के.दास, नगर एवं ग्राम आयोजना एवं शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी और कृषि विभाग के महानिदेशक श्री हरदीप सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे।