मुख्यमंत्री ने महावीर बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने महावीर बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास

Chief Minister laid the foundation stone of Mahavir Bal Cancer Hospital

Chief Minister laid the foundation stone of Mahavir Bal Cancer Hospital

पटना, 12 दिसम्बर 2024: Chief Minister laid the foundation stone of Mahavir Bal Cancer Hospital:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ में भूमि पूजन एवं शिलापट्ट अनावरण कर महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान सभी धर्मों के धर्मागुरूओं ने भी भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

ज्ञातव्य है कि महावीर बाल कैंसर अस्पताल देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल होगा। महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा इस अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 25 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह छह मंजिला अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला होगा। अस्पताल में कैंसर पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा।

इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, सभी धर्मों के धर्मगुरू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, महावीर कैंसर अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ० श्रीमती मनीषा सिंह, निदेशक (प्रशासन) डॉ० बी० सान्याल, महावीर कैंसर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एल०बी० सिंह, जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।