Chief Minister inaugurated 14 development projects worth Rs 112 crore in Rai

राई में मुख्यमंत्री ने 112 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Chief Minister inaugurated 14 development projects worth Rs 112 crore in Rai

Chief Minister inaugurated 14 development projects worth Rs 112 crore in Rai

Chief Minister inaugurated 14 development projects worth Rs 112 crore in Rai- सोनीपत (आदेश त्यागी)। मुख्यमंत्री आज सोनीपत जिले के राई हलके के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।पहले प्रदेश में बिजली के लिए हाहाकार था और आम लोग बिजली की मांग को लेकर रैली निकालते थे।

उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार ने व्यवस्था को सुधार कर लोगों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ लाख लोगों को बिना पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरी दी है। 2014 से पहले बुजुर्गों को मात्र 500 रुपये पेंशन मिलती थी और हमने सत्ता में आने के बाद 1000 रुपये पेंशन को लागू किया। आज हम प्रदेश के 20 लाख लोगों को 3000 रुपये वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दे रहे हैं।500 से अधिक स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए हैंमुख्यमंत्री ने कहा कि आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह प्रतिमा नई पीढिय़ों को महाराणा प्रताप जैसी वीरता, देशभक्ति और साहस की हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 509 स्कूलों के नाम आज शहीदों के नाम पर रखे गए हैं। इसी तरह से करनाल के अंजनसथली में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर राई से विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि सरकार की जन हितैषी योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने हैप्पी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज आम व्यक्ति को अगर अपनी रिश्तेदारी में जाना है तो वह हरियाणा परिवहन की बस में हैप्पी कार्ड से मुफ्त यात्रा कर सकता है। इस अवसर पर खेल मंत्री संजय सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने गांव में एक खेल नर्सरी व ओपन जिम देने की घोषणा भी की।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत, करणी सेना के राष्टï्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू,  मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढ?ालसा, नगर निगम मेयर निखिल मदान, भाजपा नेता देवेन्द्र कादियान, गांव की सरपंच कमलेश व जयराम शर्मा, माईराम कौशिक, नवीन मंगला, जिला उपाध्यक्ष एवं निगम पार्षद पुनीत राई, परमवीर सैनी, अरूण चौहान, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।