लोकतंत्र सेनानियों का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान:-बांठिया
Chief Minister honored the democracy fighters
बालोतरा। Chief Minister honored the democracy fighters: जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में बालोतरा जिले से आपातकाल के समय जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानी स्व पूर्व विधायक चम्पालाल बाठिया के परिवार से उनके ज्येष्ठ पुत्र भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने सम्मान प्राप्त किया।
बाठिया ने बताया कि जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि अधिनियम लाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग लोकतंत्र सेनानियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तथा व्हील चेयर पर आए लोकतंत्र सेनानियों को मंच से उतरकर सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल एक काली रात के रूप में जाना जाता है। 25 जून, 1975 को तत्कालीन सरकार ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का दम घोट दिया था। ये आपातकाल 21 माह तक चला और भारतीय लोकतंत्र पर कभी न मिटने वाला धब्बा छोड़कर चला गया।उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम में बालोतरा जिले से पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया के परिवार से गणपत बांठिया,भंवरलाल सालेचा के परिवार से महावीर सालेचा व नाथूराम चारण के परिवार से शंकरलाल चारण ने भाग लिया।