Himachal : मुख्यमंत्री ने देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
- By Krishna --
- Monday, 09 Sep, 2024
Chief Minister gave instructions to expedite the development works in Dehra constituency
Chief Minister gave instructions to expedite the development works in Dehra constituency : शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जि़ले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए विभिन्न कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि देहरा के लिए प्रस्तावित विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए ताकि इन योजनाओं का लाभ जल्दी से जल्दी लोगों तक पहुंचाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय देहरा के निर्माण को लेकर वन विभाग से संबंधित मामले को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित बनाने के लिए देहरा में लैंड बैंक बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने देहरा में बनने वाले सर्किट हाउस, इंडोर स्टेडियम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, देहरा अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट और लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग तथा बिजली बोर्ड के सर्किल कार्यालय के निर्माण को लेकर भी तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, देहरा में बिजली की तारों को भूमिगत करने के प्रोजेक्ट तथा सडक़ निर्माण के कार्यों सहित जल स्रोतों के उपयुक्त दोहन के संदर्भ में भी उचित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जिला कांगड़ा को प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देहरा में भी कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। उन्होंने देहरा के बनखंडी में बन रहे जूलोजिकल पार्क के कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ पौंग डैम के आस-पास पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने देहरा में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने वाले संभावित स्थलों को चिन्हित करने के लिए भी कहा।
विधायक संजय रतन, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया एवं पवन कुमार, उपायुक्त हेमराज बैरवा, एसपी देहरा अशोक रतन, एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....
Himachal : शानन जल विद्युत परियोजना के लिए सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेगी सरकार: मुख्यमंत्री