मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने यमुनानगर की चार डायरियों में छापेमारी कर भरे 18 सैंपल
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने यमुनानगर की चार डायरियों में छापेमारी कर भरे 18 सैंपल
राकेश भारतीय :यमुनानगर: लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने यमुनानगर की चार डायरियों में छापेमारी कर 18 सैंपल भरे। इस छापेमारी का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व एएसआइ राजबीर सिंह कर रहे थे। इसे टीम में खाद्य विभाग के फूड सेफ्टी आफिसर व स्वास्थ्य विभाग के डा.कार्तिक गोंदवाल भी शामिल थे।
शुक्रवार को माडल टाउन स्थित खुशविद्र डेयरी, कैंप स्थित पंजाब डेयरी, रेलवे रोड पर अशोका डेयरी और गुलाबनगर स्थित नमन डेयरी पर छापेमारी की गई। टीम ने देसी घी, पनीर, गुलाब जामुन, दही व दूध के सैंपल लिए। भनक लगते ही शहर की अन्य डायरियो के संचालकों द्वारा भयभीत होकर डायरिया बंद कर दी गई।
गुलाबनगर स्थित नमन डेयरी से टीम द्वारा मिल्क पाउडर व खोया के सैंपल लिए गए। अधिकारियों के मुताबिक इन सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इस दौरान सीएम फ्लाइंग द्वारा नमन डायरी में रखा करीब 20 किलो खोया नष्ट करवाया गया, अधिकारियों के मुताबिक वह खोया खाने लायक नहीं था। अधिकारियों का कहना है कि पैकेजिंग को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। वही एक डायरी संचालक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर कुछ गड़बड़ होगी तो वह नतीजा भुगतने के लिए तैयार हैं। मीडिया इस मुद्दे को हवा ना दे यह उनकी रोजी रोटी का सवाल है। मगर डेयरी संचालक यह भूल गए कि यह मुद्दा आम नागरिकों में शामिल छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत से जुड़ा हुआ है।