मुख्यमंत्री चन्नी ने बरनाला में चंदन के परिवार से की मुलाकात, यूक्रेन में ब्रेन हैमरेज से गई थी जान
- By Habib --
- Tuesday, 08 Mar, 2022
बरनाला। Chief Minister Charanjit Channi: मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने मंगलवार को बरनाला निवासी चंदन जिंदल के परिवार से शोक व्यक्त किया। चंदन की पिछले दिनों यूक्रेन में मौत हो गई थी।
इस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से फोन कर कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए। इसके साथ ही चंदन जिंदल के पार्थिव शव को भारत उनके घर पहुंचाया जाए। बरनाला निवासी पूर्व फार्मेसी अखिकारी शीशन जिंदल का बेटा चंदन जिंदल 2018 से यूक्रेन के वनीशिया शहर में नैशनल पिरोगव मेमोरियल मेडीकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में चौथे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।
अचानक ही दो फरवरी की रात को उसको दिमागी और दिल का अटैक आया और वह कोमा में चला गया। युद्ध के दौरान इलाज के अभाव में चंदन जिंदल एक मार्च को दम तोड़ गया था।
मुख्यमंत्री चन्नी ने स्वर्गीय चंदन जिंदल के पिता शीशन जिंदल, माता किरन जिंदल, बहन रशिमा जिंदल, ताया कृष्ण कुमार जिंदल, चचेरे भाई नीरज जिंदल से शोक व्यक्त करते कहा कि पंजाब सरकार व वह उनके साथ हैं। इस अवसर पर फरीदकोट से लोकसभा सांसद मोहम्मद सदीक, पंजाब फार्मेसी कौंसिल के प्रधान सुशील बांसल, भाजपा नेता धीरज, मनोहर सहौरियां, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि एक दिन पहले मां किरन जिदल व बहन रशिमा जिदल ने प्रशासन से गुहार लगाते कहा कि कोई तो उसके चंदन का मुंह दिखा दो। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनके बेटे का शव यूक्रेन से भारत लाया जाए ताकि वह अंतिम बार अपने कलेजे के टुकड़े का मुंह देख सकें। चंदन परिवार का इकलौता चिराग था।