मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएसटीसीएल के 718 नवनियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
- By Habib --
- Monday, 18 Apr, 2022
अर्थ प्रकाश/सुशील सहगल
चंडीगढ़। Chief Minister Bhagwant Man: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएसटीसीएल के स्थापना दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित किया। उन्होंने पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (पीएसटीसीएल) के 718 नवनियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। स्थापना दिवस पर नव नियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए भगवंत मान ने राज्य को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने में अपने योगदान के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नव नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए विद्युत मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि पी.एस.टी.सी.एल इसकी संचरण क्षमता को 2021 में 38160 से बढ़ाकर 2022 में 39588 किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि पीएसटीसीएल एई, इलेक्ट्रिकल, एई, सिविल, एएम, एचआर, एएम, आईटी, लेखा अधिकारी, जेई, सब-स्टेशन, जेई, सिविल, जेई, संचार मंडल लेखाकार, एलडीसी, लेखाकार, एलडीसी, टाइपिस्ट, सहायक उप-स्टेशन परिचर (एएसएसए) ), सहायक लाइनमैन (एएल) एम.) आदि पदों के लिए 718 उ मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पीएसटीसीएल के सीएमडीए वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव स्थानीय शासन ए.के. सिन्हा, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव रवि भगत, निदेशक स्थानीय शासन पुनीत गोयल के अलावा पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।