Haryana : छात्राओं से दुव्र्यवहार के आरोप में मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल की बर्ख़ास्तगी को दी मंजूरी, मामला सामने आने के बाद से ही निलंबित था प्रिंसिपल
- By Krishna --
- Tuesday, 28 Nov, 2023
Chief Minister approves dismissal of Principal on charges of misbehavior with girl students
Chief Minister approves dismissal of Principal on charges of misbehavior with girl students : चंडीगढ़। जींद जिला के उचाना मंडी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार की घटना के मामले में हरियाणा सरकार ने निलंबित चल रहे आरोपी प्रिंसिपल करतार सिंह को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को प्रिंसिपल के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई को मंजूरी दी।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 311 (बी) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए यह कार्रवाई की है। प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ (सी) उचाना द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि कई छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ दुर्व्यवहार के बयान दिए हैं, जिसके बाद मामले की गंभीरता और प्रिंसिपल के खिलाफ आरोपों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और संबंधित स्कूल में महिला प्रिंसिपल को नियुक्त कर दिया गया है तथा 16 नये स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है।
ये भी पढ़ें ....
किसानों ने तीसरे दिन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आवास की ओर किया कूच
ये भी पढ़ें ....