Haryana : मुख्यमंत्री ने 5 प्रमुख जिला सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 60.24 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
- By Krishna --
- Friday, 01 Dec, 2023
Chief Minister approved Rs 60.24 crore for the improvement of 5 major district roads
Chief Minister approved Rs 60.24 crore for the improvement of 5 major district roads : चंडीगढ़। हरियाणा में कनेक्टिविटी बढ़ाने और निर्बाध परिवहन की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 60.24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की महत्वपूर्ण सडक़ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है।
इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजनाओं में हिसार जिले में हिसार-घुड़साल रोड (एमडीआर) के 24.79 किमी का सुधार कार्य शामिल है, जिसके लिए 25.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही चरखी दादरी जिले में 5.76 करोड़ रुपये की लागत से सतनाली-बाढड़ा-जुई सडक़ (एमडीआर-125) का 19 किलोमीटर का हिस्से का सुधार, पलवल जिले में 13.27 करोड़ रुपये की लागत से होडल-नूंह-पटोदी-पटोदा सडक़ के 26 किलोमीटर तक का सुधार कार्य शामिल है।
इसके अलावा, पानीपत जिले में 5.66 करोड़ रुपये की लागत से गन्नौर से शाहपुर (एमडीआर-121) सडक़ के 8.64 किमी का सुधार, झज्जर जिले में 9.71 करोड़ रुपये की लागत से छारा-दुजाना-बेरी-कलानौर सडक़ के 20.41 किमी तक के हिस्से का सुधार कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की ये पहल हरियाणा सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। राज्यभर में सडक़ नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार होने से नि:संदेह जनता को पर्याप्त लाभ पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....
हरियाणा सरकार से मांगा रिकार्ड: विधानसभा कमेटी ने पूछा कितने दलितों व पिछड़ों को दी प्रमोशन