प्रधान न्यायाधीश ने बालाजी मंदिर में पूर्जा अर्चना की

प्रधान न्यायाधीश ने बालाजी मंदिर में पूर्जा अर्चना की

प्रधान न्यायाधीश ने बालाजी मंदिर में पूर्जा अर्चना की

प्रधान न्यायाधीश ने बालाजी मंदिर में पूर्जा अर्चना की

    ( बोम्मा रेडड्डी )


तिरुमला तिरुपति :: ( आंध्र प्रदेश ) भारत उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण ने शनिवार को यहां तिरुमाला येदुकोंडला वेंकटागिरी  स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा - अर्चना की । 

न्यायमूर्ति रमण अपने परिवार के साथ शाम को यहां पहुंचे । मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी मंदिर जाने से पहले न्यायमूर्ति रमण ने तिरुपति से पांच किलोमीटर दूर तिरुचानूर में भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी पद्मावती की पूर्जा - अर्चना की । अधिकारी ने कहा कि कुछ समय बाद न्यायूर्ति रमण पहाड़ी पर गए और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए । 
उन्होंने कहा कि इससे पहले न्यायूर्ति रमण लक्ष्मी वराह स्वामी के मंदिर भी गए और वहां दर्शन किया ।