पंजाब में 329.49 करोड़ रुपए की वस्तुएं ज़ब्तः मुख्य निर्वाचन अधिकारी
पंजाब में 329.49 करोड़ रुपए की वस्तुएं ज़ब्तः मुख्य निर्वाचन अधिकारी
चंडीगढ़, 6 फरवरीः
पंजाब विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत अलग-अलग इनफोरसमैंट टीमों की तरफ से राज्य में से 05 फरवरी, 2022 तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में 329.49 करोड़ रुपए की कीमत की वस्तुएं ज़ब्त की गई हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस. करुणा राजू ने आज बताया कि निगरान टीमों ने 22.34 करोड़ रुपए की 39.62 लाख लीटर शराब ज़ब्त की है। इसी तरह इनफोरसमैंट विंगों की तरफ से 280 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद करने के इलावा 23.06 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी ज़ब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1233 अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके इलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 3198 व्यक्तियों की शिनाखत भी की गई है, जिनमें से 2527 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्यवाही शुरु की जा चुकी है जबकि बाकियों पर भी जल्द मामला दर्ज कर लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नज़रिए से सी.आर.पी.सी. एक्ट की रोकथाम सम्बन्धी धाराओं के अंतर्गत 1593 व्यक्तियों को काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी 2881 ग़ैर ज़मानती वारंटों के मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में 19716 नाके लगाऐ गए हैं।
डॉ. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार राज्य में कुल 3,90,275 लायसैंसी हथियारों में से अब तक 3,78,044 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं जबकि, राज्य में 96 बिना लायसेंस वाले हथियार ज़ब्त किये गए हैं।