हरियाणा Exit Poll पर मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान; टीवी रुझानों पर बोले- ये नॉनसेंस, गिनती 8:30 शुरू हुई, रुझान 8:05 पर कैसे?
Chief Election Commissioner Rajeev Kumar Statement on Haryana Exit Poll 2024
Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत दिखाई गई। वहीं 8 अक्टूबर को जब चुनाव आयोग ने रिजल्ट की घोषणा करनी शुरू की तो उस दौरान भी सुबह से ही तमाम टीवी न्यूज चैनलों पर बीजेपी को बहुत पीछे बताते हुए कांग्रेस की भारी बढ़त दिखाई जा रही थी। लेकिन कुछ देर बाद चुनाव आयोग से सामने आए रुझानों के बाद पूरी तस्वीर ही एकदम से पलट गई। जो कांग्रेस टीवी चैनलों पर आगे थी वो चुनाव आयोग के रुझानों में बहुत पीछे चली गई। आखिर तक कांग्रेस पीछे ही रही और बीजेपी ने जीत हासिल की। अब मुख्य चुनाव आयुक्त ने हरियाणा Exit Poll और रिजल्ट वाले दिन टीवी चैनलों के इन शुरुवाती रुझानों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
कहा- ये नॉनसेंस, हमारी गिनती ही 8:30 शुरू हुई
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, रिजल्ट वाले दिन हमारी गिनती ही सुबह 8:30 बजे से शुरू होती है। लेकिन हमारे पास इस बार प्रमाण है कि, टीवी न्यूज चैनलों पर 8.05, 8.10 और 8.15 बजे से ही रिजल्ट ट्रेंड किया जाने लगा। इतने-इतने की लीड दिखाई जाने लगी। ऐसा कैसे हो सकता है। ये नॉनसेंस हरकत जैसा है। ऐसा मालूम पड़ता है कि, सिर्फ अपने एग्जिट पोल को सही दिखाने के लिए शुरू में ये सब किया गया। ताकि यह दिखाया जा सके कि हमने जो बताया वो सही है। बाद में जो होगा सो होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, बाद में हुआ क्या कि अचानक से जब पहले राउंड का रिजल्ट आया तो वहां रुझान कुछ और थे। हमने पहला राउंड का रिजल्ट 9.30 बजे वेबसाइट पर डाला। क्योंकि अगर गिनती 8:30 बजे से शुरू होती है तो पहले एक राउंड का रिजल्ट करीब 9 बजे तक आ पाता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, आप टीवी चैनल पर कुछ और दिखा रहे हैं और जब हम वास्तविक रिजल्ट डालेंगे तो वहां मिसमैच होगा। जिससे होगा ये कि, जो Exit Poll देखकर और रिजल्ट ट्रेंड देखकर ये स्वीकार कर चुका है कि वो जीत रहा है, जब बाद में उसे निराशा हाथ लगेगी तो ऐसे में कई बार गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त का वीडियो