Dantewada IED Blast| वोटों की गिनती से पहले छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट; CRPF के 2 जवान चपेट में आए

वोटों की गिनती से पहले छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट; नक्सलियों ने की हरकत, CRPF के 2 जवान चपेट में आए, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh Dantewada IED Blast Before Assembly Election Votes Counting

Chhattisgarh Dantewada IED Blast Before Assembly Election Votes Counting

Dantewada IED Blast: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब कल यानि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है। मगर वोटों की गिनती से पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में एक बड़ी घटना की है। दरअसल, नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के बारसूर इलाके में IED ब्लास्ट को अंजाम दिया। CRPF के दो जवान इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि, जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज लगातार चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों की तलाश के साथ उनपर पैनी नजर रखी जा रही है। आशंका है कि, नक्सली वोटों की गिनती के दिन भी कुछ गलत कर सकते हैं। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं। सभी नक्सल प्रभावित इलाके इलाकों में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मालूम रहे कि, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अक्सर CRPF जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ होती हुई दिखती है। अब तक ऐसी कई मुठभेड़ों में कई जवान शहीद हो चुके हैं, साथ ही कई नक्सली भी मारे गए हैं।

BJP को छत्तीसगढ़ में जीत का भरोसा

इधर, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में जीत का भरोसा जताया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनकी ही पार्टी की सरकार अब छत्तीसगढ़ में बनने जा रही है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिसने जमीनी स्तर पर सर्वे किया वो कहेगा कि भाजपा की सरकार बन रही है। सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन रही है। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमने विकास किया है इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है और हमें सरकार में ला रही है...जब भी कांग्रेस हारती है तो आरोप EVM पर लगाती है।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजस्थान में भी हम शानदार जीत हासिल कर रहे हैं...मध्यप्रदेश में भी अच्छी जीत होगी और छत्तीसगढ़ में भी हम सरकार बनाएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंकी और मैं कह सकता हूं कि नतीजे भी भाजपा के पक्ष में आएंगे। जनता डबल इंजन की सरकार, विकास चाहती है...कल के नतीजे आने के बाद राजस्थान में फिर कमल खिलने की तैयारी है।

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें

अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां 90 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में हुए पिछल चुनाव में यहां कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी। भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतीं थीं। वहीं पार्टी को 43.9 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ। जबकि बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं और 33.6 फीसदी वोट शेयर हासिल करने में कामयाब रही।