साडोरा के एसएचओ के बाद अब छाछरौली के एसएचओ के ड्राइवर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Driver of the SHO
राकेश भारतीय, यमुना नगर
Driver of the SHO: यमुनानगर में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के रिश्वत(bribery of officials) लेने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साढोरा एस एच ओ(SHO of Sadora) के 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले के बाद छछरौली थाने में तैनात एसएचओ के ड्राइवर संजीव 10500 को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों विजिलेंस टीम(vigilance team) के हत्थे चढ़ गया है। विजिलेंस टीम ने छछरौली थाने के ड्राइवर संजीव को रंगे हाथ रिश्वत लेने के मामले में काबू किया है।
स्टेट विजिलेंस (anti corruption bureau) टीम ने संजीव से ₹10500 बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पकड़ी गई जेसीबी को छोड़ने के मामले में छछरौली एसएचओ के ड्राइवर को 1 लाख की मांग कर रहा था। थाना छछरौली में पडने वाले गांव नगला निवासी लुकमान ने विजिलेंस को शिकायत दी कि थाने में उसकी जेसीबी मशीन पुलिस द्वारा पकड़ ली गई है। ड्राइवर ने जेसीबी मशीन छोड़ने की एवज में ₹1 लाख रुपए की मांग की थी । लुकमान की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने रेड कर थाने में तैनात ड्राइवर को 10500 की नकदी के साथ रंगे हाथ काबू किया है। विजिलेंस की टीम आरोपी संजीव को आगामी कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है।
सतपाल इंस्पेक्टर, स्टेट विजिलेंस ( एंटी करप्शन ब्यूरो )
यह पढ़ें: