धमाकेदार जीत से चेन्नई की वापसी, बैंगलोर को 23 रन से हराया
धमाकेदार जीत से चेन्नई की वापसी, बैंगलोर को 23 रन से हराया
नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उथप्पा व शिवम दूबे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए। बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना पाई और चेन्नई को पहली जीत नसीब हुई
बैंगलोर की पारी, करीब पहुंचकर हारी
चेन्नई से मिले 217 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर को शुरुआत में ही जोरदार झटका लगा। कप्तान फाफ डु प्लेसिस महज 8 रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर क्रिस जार्डन को कैच दे बैठे। विराट कोहली 1 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर तीक्ष्णा को कैच देकर वापस लौटे। अनुज रावत को 12 रन के स्कोर पर स्टंप के आगे तीक्ष्णा ने फंसाते हुए टीम को एक और सफलता दिलाई । ग्लेन मैक्सवेल को 26 रन के स्कोर पर कप्तान रवींद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा।
पहला मैच खेले उतरे सुयश प्रभुदेसाई ने 18 गेंद पर 34 रन की शानदार पारी खेली तीक्ष्णा ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद तीक्ष्णा ने 41 रन पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे शाहबाज को क्लीन बोल्ड कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। कप्तान जडेजा ने वनिंदु हसरंगा को वापस भेज टीम के लिए सातवीं खुद के लिए दूसरी कामयाबी हासिल की।
सीएसके की पारी, राबिन उथप्पा व शिवम दूबे के अर्धशतक
चेन्नई टीम के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ लगातार पांचवें मैच में भी नहीं चमके और महज 17 रन के स्कोर पर जोस हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। मोइन अली के बल्ले से भी इस मैच में रन नहीं निकला और वो 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। राबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 9 छक्के व 4 चौकों की मदद से 88 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। वहीं कप्तान जडेजा बिना खाता खोले ही कैच आउट हुए। शिवम दूबे ने 46 गेंदों पर 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से हसरंगा को दो जबकि हेजलवुड को एक सफलता मिली।
आरसीबी ने किए दो बदलाव, सीएसके ने नहीं बदली टीम
आरसीबी के खिलाफ इस अहम मैच में सीएसके ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। वहीं आरसीबी ने इस मैच में दो बदलाव किए और जोस हेजलवुड व सुयश प्रभूदेसाई को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
राबिन उथप्पा, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धौनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जार्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनेंदु हसरंगा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।
चेन्नई की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और आरसीबी के खिलाफ वो पहली जीत दर्ज करने को बेताब होगी। हालांकि आरसीबी इस वक्त सीएसके से ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। आरसीबी ने चार में से अब तक तीन मैच जीते हैं और 6 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि सीएसके के एक भी अंक नहीं हैं और ये टीम दसवें नंबर पर है।