सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर, पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी
Fraud of Selling Gold Brick
Fraud of Selling Gold Brick: मदरसों में बच्चों को पढ़ाने वाले एक व्यक्ति से दो लोगों ने सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर पांच लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। सुनार से सोने की ईंट की जांच कराने पर नकली निकली। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पश्चिम बंगाल का है युवक / young man from bengal
पुलिस को दी शिकायत में पश्चिम बंगाल के जिला दीनाजपुर के गांव बीरबलभीटा के रहने वाले मोहम्मद जाफर हुसैन ने कहा है कि वह अजमेर में मदरसों में बच्चों को पढ़ाते हैं। दिसंबर-2022 में वह अजमेर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे। वहीं पर उनकी नियाज नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। नियाज ने बताया था कि वह भिवाड़ी के पास एक गांव में रहते है। इसके बाद दो-तीन बार नियाज व उसके एक साथी के साथ मोबाइल पर बातचीत भी हुई थी।
खोदाई के दौरान खजाना मिलने की बात / talk of finding treasure during digging
नियाज व उसके साथी ने मोबाइल पर बताया कि खोदाई के दौरान उन्हें खजाना मिला है, जिसमें एक सोने की ईंट भी शामिल है। वह बाजार से सस्ते दाम पर उन्हें सोने की ईंट दे सकते है। कम दाम के कारण मोहम्मद जाफर उनके झांसे आ गए। दोनों ने मिलने के लिए उन्हें धारूहेड़ा बुला लिया। धारूहेड़ा आने के बाद दोनों उन्हें एक सोने का टुकड़ा दिया। उन्होंने टुकड़े की जांच कराई तो वह असली निकला। इसके बाद 18 जनवरी को वह अपने भाई इजहार के साथ नियाज से मिलने के लिए धारूहेड़ा आ गए। यहां से नियाज दोनों को अपने घर ले गया। वहां भी नियाज ने एक और सोने का टुकड़ा दिया। टुकड़ा लेकर दोनों अजमेर चले गए। अजमेर में सुनार से जांच कराने पर वह भी असली निकला।
धारूहेड़ा आये थे युवक / The youths had come to Dharuhera
24 जनवरी को मोहम्मद जाफर हुसैन अपने भाई इजहार के बाद फिर से धारूहेड़ा आ गए। बस स्टैंड के निकट नियाज व उसके साथी ने पांच लाख रुपये लेकर सोने की ईंट उन्हें दे दी। नियाज ने कमीशन के तौर पर बीस हजार रुपये उनसे अलग से ले लिए। ईंट लेकर वह रेवाड़ी पहुंचे और एक सुनार से जांच कराई। जांच में नियाज व उसके साथी द्वारा दी गई सोने की ईंट नकली निकली। इसके बाद दोनों को ठगे जाने का पता लगा। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने नियाज व उसके साथी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह पढ़ें:
हरियाणा में CM खट्टर का बड़ा ऐलान; गन्ने की कीमत बढ़ाई, मनोहर लाल बोले- गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसान
हरियाणा में विजिलेंस का बड़ा एक्शन; 6 अफसरों समेत 7 गिरफ्तार, गड़बड़-घोटाला कर बैठे, अब नपेंगे
पंचकूला में गणतंत्र पर 400 पुलिस कर्मचारी तैनात, पुलिस ने लगाई धारा 144