धोखा व अपमान करने वालों से बदला लेना जानती है आदमपुर की जनता
Cheating and Insulting with the People of Adampur
सीएम रैली के बाद भव्य के पक्ष में बने माहौल से जेपी ने मानसिक संतुलन खोया
हिसार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने कहा है कि करारी हार सामने देखकर कांग्रेस उम्मीदवार उल—जुलूल बयानबाजी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने जयप्रकाश को दूसरी बार बाहर का रास्ता दिखाने की ठान ली है, जिसे देखकर जयप्रकाश में बौखलाहट साफ देखी जा रही है। लगता है कि मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा के बाद माहौल पूरी तरह से भव्य बिश्नोई के पक्ष में होता देखकर जयप्रकाश मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
यह पढ़ें: राम रहीम की पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, देखें क्यों हो रही वापस जेल भेजने की मांग
भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने कहा कि जब सारे हथकंडे फेल हो गए तो अब जयप्रकाश तरह—तरह के आरोप—प्रत्यारोप में जुट गए हैं और झूठे दावों को प्रचारित करने के अलग—अलग हथकंडे अपना रहे हैं। सैनी ने कहा कि आदमपुर की जनता जानती है कि उसे अपने साथ धोखा करने वालों से, गालियां निकालकर अपमानित करने वालों से कैसे बदला लेना है। आदमपुर की जनता के रुख को देखते हुए यह साफ हो गया है कि भव्य की जीत सुनिश्चित है और इस जीत को देखकर ही जयप्रकाश बौखलाहट में उल—जुलूल बातें प्रचारित कर रहे हैं। वे केवल अपनी जमानत बचाकर कांग्रेस पार्टी में अपनी इज्जत बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने समय—समय पर अपमान करने वालों को करारा सबक सिखाया है, जयप्रकाश व उनकी पार्टी पहले भी यह देख चुकी है। अब जयप्रकाश को लगने लगा है कि आदमपुर के मैदान में उनकी दाल गलने वाली नहीं है। सारी जनता जानती है कि जयप्रकाश तो यहां से चुनाव लड़ने के भी इच्छुक नहीं थे परंतु जब कांग्रेस की टिकट पर कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुआ तो उन्हें शहीद होने के लिए कलायत से आदमपुर लाया गया है और बदले में उन्हें या उनके बेटे को आम चुनाव में टिकट देने का वादा किया गया है।