कोठी के फर्जी मालिक बनकर बयाने के रूप में दस लाख ठगे

कोठी के फर्जी मालिक बनकर बयाने के रूप में दस लाख ठगे

Cheated One Million

Cheated One Million

सोहाना थाने की पुलिस ने रार पर केस दर्ज किया, तीन काबू

आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज किए थे तैयार, फर्जी से खाते खुलवाए

मोहाली। Cheated One Million: पुलिस ने फर्जी कोठी मालिक बनकर उसे  बेचने के नाम पर दस लाख का बयाना लेकर व्यक्ति से ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोहाना पुलिस ने की। डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि गांव नगरी निवासी गुरसेवक सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसके साथी दविंदर सिंह निवासी गांव उरना तहसील समराला ने ट्राईसिटी में एक प्रापर्टी खरीदने की सोची थी । एक परिचित ने उसे अरविंद कुार सूरी और यादू नंदन सूरी से मिलवाया । उन्होंने उसे बताया कि उनके पिता यशपाल सूरी के नाम पर पंचकूला के सेक्टर 21 में एक मकान  है और दोनों इस मकान को सस्ते दाम पर बेचने को तैयार हैं। उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है।

Cheated One Million

उन्होंने कहा कि असल में दोनों लड़के अरविंद कुमार सूरी और यदु नंदन सूरी अपने पिता के कहने के बाहर थे और अपने पिता की जगह किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर घर बेचने के नाम पर पैसे ठगना चाहते थे। इस काम के लिए दोनों लड़कों ने मनीष कुमार निवासी ओम विहार, उत्तर नगर दिल्ली, इंद्रजीत सिंह निवासी दिल्ली व राजन लाल निवासी हेम्स ढकौली के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड तैयार व अन्य दस्तावेज तैयार किए। इंद्रजीत सिंह को फर्जी यशपाल सूरी बना दिया। साथ ही  यशपाल सूरी के नाम से आईसीआईसीआई बैंक में एक फर्जी बैंक खाता खोला। उन्होंने कहा कि गत 15 मई को एयरोसिटी  स्थित उक्त मकान को बेचने  3.35 करोड़ रुपये सौदा हुआ। साथ ही दस लाख रुपये बयाने के रूप में ले लिए। उन्होंने कहा कि इस बयाने पर विक्रेता के रूप में नकली यशपाल सूरी और गवाह के रूप में अरविंद कुमार सूरी और यदु नंदन सूरी के हस्ताक्षर थे। उन्होंने कहा कि बाद में जब उन्होंने घर के मालिक से मिला तो पता चला कि असली यशपाल सूरी को सौदे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बल ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर थाना सोहाना में मामला दर्ज किया गया था ।

यह पढ़ें:

पंजाब में 38 IAS-PCS अफसरों के तबादले; ADC और SDM बदले, प्रशासनिक फेरबदल के ऑर्डर्स ये रहे

सिपाही के लिए 2 लाख रुपए रिश्वत लेता दुकानदार विजीलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

पंजाब में अहम नियुक्तियां; CM भगवंत मान ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और मार्केट कमेटियों के चेयरमैन नियुक्त किए, देखिए किसे कहां लगाया गया?