सीएचबी ने कम रेट पर बेचे मकान, देखें कहां कितने में बिकी प्रॉपर्टी
- By Vinod --
- Wednesday, 05 Jul, 2023
CHB sold houses at low rates
CHB sold houses at low rates- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की फ्री होल्ड बेसिस पर ई टैंडर में कुल 40 प्रापर्टी में से महज 8 ही बिक पाई हैं। इसी तरह लीज होल्ड बेसिस पर कुल 88 यूनिटों में से एक भी नहीं बिक पाई। बिकी हुई 8 रेजीडेंशियल यूनिटों का रिजर्व प्राइस 7 करोड़, 16 लाख, 75 हजार, 437 रूपये तय किया गया था।
इसके अगेंस्ट बोर्ड को इन यूनिटों की बिक्री से 7 करोड़, 87 लाख, 52 हजार, 444 रुपये हासिल हुए। रेजीडेंशियल व कमर्शियल प्रापर्टी की कुल 128 यूनिटें थी। सीएचबी ने अपने बिल्ट अप रेजीडेंशियल व कमर्शियल यूनिटों को फ्री होल्ड व लीज होल्ड बेसिस पर बेचने के लिए 5 जुलाई सुबह 10 बजे तक ई-बिड मांगी थी जिन्हें सवा दस बजे खोला गया। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बोलीदाता को 25 प्रतिशत अमाऊंट 12 जुलाई 2023 तक हर हाल में जमा कराना होगा। सीएचबी की तरफ से कहा गया कि हफते बाद बची प्रापर्टियों की दोबारा ई-टैंडरिंग की जाएगी।
रिजर्व प्राइस से ऊपर कीमतों पर बिके फ्लैट
सेक्टर 51-ए में दो बैडरूम का फलैट जिसका यूनिट नंबर 85-सी है 1 करोड़ 33 लाख, 77 रुपये में बिका। इसका रिजर्व प्राइस 1 करोड़, 7 लाख, 42 हजार सौ रुपये रखा गया था। इसी तरह सेक्टर 51-ए में दो बैडरूम का यूनिट नंबर 89- बी, 1 करोड़, 5 लाख, 58 हजार, 500 रुपये के रिजर्व प्राइस के अगेंस्ट 1 करोड़ 16 लाख, 15 हजार रुपये की बोली में बिका। सेक्टर 51-ए में दो बैडरूम का यूनिट नंबर 143-डी जिसका रिजर्व प्राइस 1,05,58,500 रुपये रखा गया था, असल में 1,07,03900 रुपये में बिका। सेक्टर 51-ए में ही दो बैडरूम का यूनिट नंबर 156-डी 1,07,42,100 रुपये के रिजर्व प्राइस के अगेंस्ट 1,08,00,000 रुपये में बिका। इसी तरह सेक्टर 51-ए में 158- बी जो दो बैडरूम का यूनिट है 1,24,35,678 रुपये में बिका जबकि इसका रिजर्व प्राइस 1,07,42,100 रुपये था। सेक्टर 51-ए में दो बैडरूम का फलैट जिसका यूनिट नंबर 202-बी व रिजर्व प्राइस 1,05,58,500 रुपये था असल में 1,21,15,001 रुपये में बिका। सेक्टर सेक्टर 52 में ईडब्लयूएस कैटेगरी का यूनिट नंबर 3148-बी जिसका रिजर्व प्राइस 24,37,637 था वह असल में 24,41,637 रुपये में बिका। मनीमाजरा कैटेगरी- 4 में 5404-1 नंबर यूनिट जिसका रिजर्व प्राइस 53,36,000 रुपये था असल में 53,41,151 रुपये में बिका।