Remove Two Illegal Possessions: सीएचबी ने सेक्टर ४६ में हटाये दो अवैध कब्जे
Remove Two Illegal Possessions: सीएचबी ने सेक्टर ४६ में हटाये दो अवैध कब्जे
चंडीगढ़, २१ सितंबर (साजन शर्मा)
Remove Two Illegal Possessions: सीएचबी ने बुधवार को सेक्टर ४६ में अवैध कब्जों को हटाया। यहां मालिकों ने ममटी व सीढिय़ों के अवैध कब्जे(Illegal occupation of mummies and stairs) कर रखे थे। दो कब्जे टीम ने ओर हटाने थे लेकिन तेज बारिश की वजह से काम रोक दिया गया। जल्द ही इन कब्जों को भी सीएचबी हटायेगा। सीएचबी कब्जे हटाने में आई लागत की गणना कर रहा जिससे अवैध कब्जाधारियों से वसूला जाएगा(recovered from illegal occupants)। सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग ने कहा कि अवैध कब्जे करने से स्ट्रक्चरल सेफ्टी का भी मुद्दा रहता है। सीएचबी इन मामलों में जीरो टालरेंस की नीति अपना रहा है।
लापरवाही के मामलों को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन
चंडीगढ़, २१ सितंबर (साजन शर्मा)
Constitution of Medical Board: चंडीगढ़ प्रशासन के हेल्थ विभाग ने प्रशासक के आदेशों पर मेडिकल बोर्ड फॉर नेगलिजेंस(Medical Board for Negligence) यानि लापरवाही के मामलों को लेकर बोर्ड का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट व बाद में हाईकोर्ट ने भी ऐसे मामलों में बोर्ड गठित करने का आदेश दिया था। इस बोर्ड में सेक्टर ३२ के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की डायरेक्टर प्रिंसिपल को चेयरपर्सन बनाया गया है। डायरेक्टर फैमिली हेल्थ एंड वेलफेयर, चंडीगढ़ प्रशासन को इसका सदस्य, मेडिकल सुपरिटेंडेंट सेक्टर १६ को इसका मेंबर सेक्रेट्री, आईएमए के जिला स्तर से एक सदस्य व जिस विभाग की शिकायत है उस विभाग का एक एचओडी या विशेषज्ञ को सदस्य व आयुष विभाग से स्पेशलिस्ट को सदस्य बनाया गया है।