जहरीली शराब कांड में चार्जशीट हुई पेश, 28 आरोपियों का किया धरा पहुंचा न्यायालय, जानें पूरी खबर
जहरीली शराब कांड में चार्जशीट हुई पेश, 28 आरोपियों का किया धरा पहुंचा न्यायालय, जानें पूरी खबर
मंडी। हिमाचल प्रदेश में हुए चर्चित जहरीली शराब कांड में पुलिस ने चार्जशीट प्रस्तुत कर दी है। इसी वर्ष जनवरी में प्रदेश के मंडी जिले में सुंदरनगर उपमंडल में सात लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी। इस मामले में 29 आरोपी हैं जिनमें से 28 के विरुद्ध चार्जशीट पेश की गई है जबकि एक आरोपी दलीप कुमार के विरुद्ध चार्जशीट अलग से दाखिल होगी। आज दाखिल की गई चार्जशीट कुल 650 पन्नों की है।
प्रदेश को झकझोर दिया था सात मौतों ने
गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से सात लाेगों की मौत ने प्रदेश को झकझोर दिया था। सरकार, पुलिस और विशेष रूप से आबकारी एवं कराधान विभाग को इस मामले में किरकिरी का सामना करना पड़ा था। उसके बाद तत्काल हरकत में आई पुलिस ने कई विशेष जांच दल बनाए और बड़े स्तर पर धरपकड़ शुरू कर दी थी। इस मामले में कई किंगपिन पकड़े गए थे। दरअसल, सारा धंधा ही अवैध रूप से चल रहा था। बोतलों पर चिपकाने वाले लेबल कहीं बनते थे और बाकी सामान भी अवैध रूप से लाया जाता था।
कई जगह हुई थी कार्रवाई
इस मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग की एक महिला अधिकारी को भी निलंबित किया था। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने स्वयं पूरे आपरेशन की कमान संभाली थी। सभी आरोपितों की संपत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भी करवाने की बात हुई थी।
एक नहीं, कई थे शामिल
इस प्रकरण ने हिमाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। विशेष तौर पर आबकारी एवं कराधान विभाग की कार्यप्रणाली में व्याप्त सुराखों की तरफ ध्यान इसी कांड ने दिलाया था। हमीरपुर, मंडी, ऊना, कांगड़ा जिलों के अलावा जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश तक से लोगों की इस प्रकरण में संलिप्तता पाई गई थी।