दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई, सुल्ली डील और बुल्ली बाई एप के मामले में मास्टरमाइंड के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई, सुल्ली डील और बुल्ली बाई एप के मामले में मास्टरमाइंड के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस बड़ी कार्रवाई, सुल्ली डील और बुल्ली बाई एप के मामले में मास्टरमाइंड के खिलाफ चार्जशीट द

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने बुल्ली बाई एप और सुल्ली डील्स को लेकर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस (आइएफएसओ) इकाई मामले की जांच कर रही थी। गौरतलब है कि सुल्ली डील्स मोबाइल एप का मामला जुलाई 2021 में सामने आया था। इस एप में महिलाओं की अश्लील तस्वीरें लगाकर उन्हें नीलाम किया जाता था।

चार मार्च को दाखिल हुई चार्जशीट

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की स्थानीय अदालत में चार मार्च को दो हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी। जबकि सुल्ली डील्स केस की चार्जशीट 700 पन्नों में दाखिल की गई थी।

सुल्ली डील्स के बाद बुल्ली बाई का मामला

सुल्ली डील्स के बाद बुल्ली बाई एप का मामला सामने आया था। दिल्ली की एक महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मोबाइल एप पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसे निशाना बनाया जा रहा है। बुल्ली बाई में भी सुल्ली डील्स एप की तरह महिलाओं की नीलामी की जा रही थी। बुल्ली बाई एप को भी गिटहब प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था।

मुख्य आरोपी है नीरज बिश्नोई

मामले का मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई है। नीरज बिश्नोई ने ही बुल्ली बाई एप बनाया था। दिल्ली पुलिस ने नीरज को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया था। सुल्ली डील्स एप बनाने वाले ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने आठ जनवरी को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की क्राइम ब्रांच ने 8 जुलाई को आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न की सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके अलावा 153ए, 153बी, आईपीसी की धारा 66, 67 में भी केस दर्ज किया गया था।