Charge of Finance Secretary and Home Secretary to other officers

Chandigarh: फाइनेंस सेक्रेट्री व होम सेक्रेट्री के चार्ज दूसरे अफसरों को

Charge of Finance Secretary and Home Secretary to other officers

Charge of Finance Secretary and Home Secretary to other officers

Charge of Finance Secretary and Home Secretary to other officers- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I फाइनेंस सेक्रेट्री दीपर्वा लाकड़ा के छुट्टी पर जाने के समय में उनके चार्ज कई अन्य अफसरों को दिया गया है। सेक्रेट्री एस्टेट एवं चीफ एडमिनिस्ट्रेटर  का चार्ज  प्रेरणा पुरी को दिया गया। आईएएस अजय चगती  को सेक्रेट्री ट्रांसपोर्ट और हाऊसिंग का जिम्मा दिया गया।

आईएएस निशांत कुमार यादव को सेक्रेट्री लेबर एंड इंप्लायमेंट, सीएसएस अनुराधा चगती को सेक्रेट्री फाइनेंस, सेक्रेट्री ट्रेजरी एंड अकाउंट्स, लोकल फंड ऑडिट, सेक्रेट्री प्लानिंग, सेक्रेट्री स्टैटेस्टिक्स का चार्ज दिया गया।

होम सेक्रेट्री मनदीप सिंह बराड़  भी 5 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक ट्रेनिंग प्रोग्राम पर रहेंगे। उनके चार्ज भी बांटे गए हैं। प्रेरणा पुरी को सेक्रेट्री होम, पुलिस, प्रिजन, कोर्डीनेशन, प्रोटोकॉल, सेक्रेट्री एनवायरमेंट एंड फोरेस्ट, सेक्रेट्री अर्बन प्लानिंग, चीफ इलेक्टोरल अफसर, आईएएस अजय चगती को सेक्रेट्री लोकल गवर्नमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, सेक्रेट्री वाटर रिसोर्सिस, अभिजीत विजय चौधरी को सेक्रेट्री ला एंड जस्टिस, निशांत कुमार यादव को  सेक्रेट्री रेवेन्यू और हरि कलिकट्ट को सेक्रेट्री कल्चर एवं टूरिज्म का चार्ज दिया  गया है।