25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट:27 अप्रैल तक पंजीकरण फुल !
- By Arun --
- Friday, 07 Apr, 2023
Chardham Yatra will start from 22nd April.
Chardham Yatra 2023: 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम के लिए 27 अप्रैल तक पंजीकरण फुल हो गया है। पिछले साल की तरह इस बार बाबा केदार के दर्शन के लिए यात्रियों का काफ़ी ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है। जानाकारी के मुताबिक़ अब तक केदारनाथ के लिए 3.70 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। साथ ही में 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जायेंगे। इस बार पर्यटन विभाग ने दो महीने पहले ही 21 फरवरी से पंजीकरण शुरू कर दिया था। देश दुनिया से यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छूट दी गई है।
25 से 27 अप्रैल तक केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए पंजीकरण का स्लॉट फुल हो गया है। ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले यात्री को केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 27 अप्रैल के बाद की तिथि ही मिल रही है। जबकि बदरीनाथ धाम, यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण फ़िलहाल स्लॉट उपलब्ध है।
10 लाख से अधिक पहुंचा चारधाम यात्रा में पंजीकरण का आंकड़ा
हर बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा पर आने के लिए यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो गया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 3.70 लाख, बदरीनाथ के लिए 3.09 लाख, गंगोत्री के लिए 1.78 लाख, यमुनोत्री धाम के लिए 1.70 लाख यात्री पंजीकरण कर चुके हैं।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/bjp-celebrated-44th-foundation-day
https://www.arthparkash.com/hanuman-jayanti-2023
https://www.arthparkash.com/important-decisions-made-in-himachal-budget-session