Chandigarh Charas Smuggler Arrested

चंडीगढ़ का चरसबाज: जनाब जमानत पर बाहर थे लेकिन चरस बेचने के शौक ने फिर पहुंचा दिया जेल

Chandigarh Charas Smuggler Arrested

Chandigarh Charas Smuggler Arrested

लोग हैं कि मानते नहीं.... चंडीगढ़ में एक चरस तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है| चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है| बतादें कि, इस तस्कर के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है| बताया जाता है कि चरस तस्कर के पास से एक किलो 125 ग्राम चरस बरामद की गई है| वहीं, चरस तस्कर की पहचान इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले 36 वर्षीय वीरभान के रूप में हुई है। फिलहाल, ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में चंडीगढ़ पुलिस की यह बड़ी सफलता है|

पेट्रोलिंग पर थी क्राइम ब्रांच की टीम...

बतादें कि, वीरभान की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब क्राइम ब्रांच की टीम पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी| जानकारी के मुताबिक, बीते वीरवार को जब क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम आईटी पार्क क्षेत्र एरिया के अंतर्गत अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर इंदिरा कॉलोनी के पास पहुंची तो वीरभान मनीमाजरा की तरफ से आता दिखा| जिसकी पीठ पर एक बैग भी था। लेकिन क्राइम ब्रांच पुलिस पार्टी को देख वह शक करने वाली हरकतें करने लगा| जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे रोक लिया और पूछताक्ष करते हुए जब उसकी पीठ पर टंगे बैग की तलाशी ली तो टीम हैरान रह गई| टीम को बैग से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई| जो कि बाद में तौल में एक किलो 125 ग्राम निकली| फिलहाल,.टीम ने वीरभान को फौरन गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी|

जमानत पर बाहर आया और फिर बेचने लगा चरस ...

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया तस्कर वीरभान कोई पहली बार यह तस्करी नहीं कर रहा था| वीरभान के खिलाफ इससे पहले थाना मनीमाजरा में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है और उसे इस मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इस समय वीरभान जमानत पर बाहर चल रहा था लेकिन उसके तस्करी के शौक ने उसे फिर से जेल पहुंचा दिया|

REPORT - RANJEET SHAMMI