महराजगंज में 50 करोड़ की चरस की खेप बरामद, तीन दबोचे गए
Charas Consignment worth Rs 50 crore Recovered
महराजगंज। Charas Consignment worth Rs 50 crore Recovered: जिले की कोल्हुई पुलिस ने बुधवार को कोल्हुई चौराहे से अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर गैंग के तीन सदस्यों को 88.50 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों में एक शाहजहांपुर तो दो गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं।
सीमा से सटे नौतनवा कस्बे से वह चरस लेकर शामली जिले में डिलीवरी पहुंचाने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बैरिकेडिंग कर जांच में जुटी थी पुलिस
पुलिस कोल्हुई चौराहा समेत अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग कर जांच में जुटी थी। आधी रात बीतने के बाद करीब तीन बजे भोर में नौतनवा की तरफ से दो कारें आगे-पीछे आती हुई दिखाई दीं, जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालकों ने रफ्तार तेज कर दी, लेकिन पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग करते हुए दोनों कारों को रोक लिया।
दोनों कारों की तलाशी में गोरखपुर के थाना तिवारीपुर अंधियारी बाग सूरजकुंड निवासी अर्जुन सिंह के पास से 32 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया।
वहीं, दूसरी कार में गोरखपुर के राजघाट, हसनगंज गीता प्रेस के रहने वाले सोनू गुप्ता और शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के रहने वाले चंद्रेश्वर सिंह के पास से 58 किलो चरस बरामद किया गया। दोनों वाहनों से कुल 88 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुआ।
कोल्हुई पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के पास से कुल 88.50 किलो चरस बरामद किया है। तीनों आरोपियों में एक शाहजहांपुर और दो गोरखपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों का चालान करने के साथ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
-आतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, महराजगंज।
गाड़ी पहुंचाने के लिए 20 हजार रुपये
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कैरियर का काम करते हैं। इंटरनेट मीडिया पर उन्हें निर्देश मिलते हैं। नौतनवा में अज्ञात आरोपितों ने उन्हें कार सुपुर्द किया था। उन्हें दोनों गाड़ियों को शामली पहुंचाना था। गाड़ी पहुंचाने के लिए उन्हें 20 हजार रुपये मिलते हैं।
चरस तस्करी में बरामद दोनों गाड़ियों में एक मोदीनगर गाजियाबाद के रहने वाले विशाल सागर के नाम से है। दूसरी कार लखनऊ के पितांबरा बिहार फेज दो कामता चिनहट के रहने वाले शिवम सिंह के नाम से दर्ज है।
यह पढ़ें:
कानपुर: पोस्टमॉर्टम हाउस पर तांत्रिक की साधना, मुर्दे के बगल में लेटकर जिंदा...
लाश दफनाकर 15 दिन तक कब्र पर रोना; जिंदा हो जाएगा बेटा, और फिर…
ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग कर लौट रहा था घर