Charanjit Singh Channi Lost Bhadaur and Chamkaur Sahib Seat

चरणजीत सिंह की जीत, चन्नी हार गए... देखें पंजाब का चुनावी रिजल्ट

Charanjit Singh Channi Lost Bhadaur and Chamkaur Sahib Seat

Charanjit Singh Channi Lost Bhadaur and Chamkaur Sahib Seat

पंजाब में चुनाव रिजल्ट पर जहां पूरी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है तो वहीं कांग्रेस के सीएम चेहरे की भी हार हो गई है यानि चरणजीत सिंह चन्नी हार गए हैं और काफी बुरी तरह से हारे हैं| दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी ने दो-दो जगह से चुनाव लड़ा था| और आलम ये रहा कि दोनों में से एक भी जगह चरणजीत सिंह चन्नी जीत हासिल नहीं कर पाए| बतादें कि, चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब की भदौर और चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ा था|

यह पढ़ें - हार गए सिद्धू तो मजाक उड़ा रहे लोग, बोले- ठोको-ठोको करने वाले को ठोक दिया... देखें सोशल मीडिया पर गुरु कैसे हो रहे ट्रेंड

भदौर सीट की बात....

बात भदौर सीट की करें तो यहां चरणजीत सिंह चन्नी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह से था, जिससे अब चन्नी को करारी मिली है| चन्नी भदौर सीट पर वोटों के बड़े अंतराल से लाभ सिंह से हारे हैं| आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह को जहां 63967 वोट मिले तो वहीं चन्नी को 26409 वोट ही मिले| इस तरह से 37558 वोटों के बड़े अंतराल से चन्नी को हार का सामना करना पड़ा|

चमकौर साहिब की बात....

बात चमकौर साहिब सीट की करें तो यहां चरणजीत सिंह चन्नी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह से था, जिससे अब चन्नी को करारी मिली है| चन्नी चमकौर साहिब सीट पर आप उम्मीदवार चरणजीत सिंह से 7942 वोटों के अंतराल से हार गए हैं| जहां चरणजीत सिंह को 70248 वोट मिले तो वहीं चन्नी को 62306 वोट ही मिले|

हार पर चन्नी का बयान....

चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा - मैं पंजाब के लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं और आम आदमी पार्टी और उनके चुने हुए सीएम भगवंत मान जी को जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

यह पढ़ें - पटियाला से चौकाने वाला रिजल्ट: ये हार अमरिंदर के लिए सदमे से कम नहीं! आज लगा कैप्टन को बड़ा धक्का