खराब मौसम के चलते रोकी गई चार धाम यात्रा, केदारनाथ में बर्फबारी, लैंडस्लाइड का भी खतरा
Chardham Yatra 2023
Chardham Yatra 2023: केदारनाथ और बदरीनाथ में मौसम खराब होने व रास्ता बंद होने पर ऋषिकेश में पुलसि ने ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर यात्रियों को मुनादी कर सूचना दी। इस दौरान यात्रियों के वाहनों को भी आगे जाने से रोका गया।
उधर, बदरीनाथ हाईवे रविवार सुबह चमोली बाजार के समीप बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया। जिससे बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है। इसके चलते यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन सड़क से की जा रही है। इस सड़क पर बार-बार जाम लग रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने से हाईवे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
केदारनाथ में मौसम खराब (Bad weather in Kedarnath)
केदारनाथ धाम में सुबह घने बादल छाए हुए थे। वहीं, दिन चढ़ने के साथ ही धाम में मौसम खुल गया। जिसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद दोपहर को फिर मौसम बिगड़ गया। बता दें कि खराब मौसम को देखते हुए शासन की ओर से 25 से 30 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी। मौसम साफ न होने से शासन ने पंजीकरण पर लगी इस रोक को तीन मई तक बढ़ा दिया है।
गंगोत्री-यमुनोत्री में छाए बादल (Clouds in Gangotri-Yamunotri)
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित निचलते इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, दोनों धामों की यात्रा सुचारू ढंग से संचालित है।
यह पढ़ें:
नैनीताल हाईकोर्ट में तीन नए जजों का हुआ शपथ ग्रहण, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई आठ