चारधाम यात्रा का प्लान है तो रुकिए: 39 तीर्थयात्रियों की हुई मौत, जारी की गई यह चेतावनी जरूर पढ़ लीजिये
Char Dham Yatra 39 Pilgrims Died Advisory Issued
Char Dham Yatra : देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के चारधाम (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) की यात्रा करने का प्लान अगर आप बना रहे हैं या बना लिया है और निकल चुके हैं तो यह खबर आपके लिए ही है| दरअसल, जानकारी मिल रही है कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या काफी ज्यादा उमड़ पड़ी है जिसके चलते चारो धामों के दर पर लंबी-लम्बी कतारें लग रहीं हैं| इसके साथ ही चारधाम यात्रा के रुट पर भी भयंकर जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है| इसीलिए उत्तराखंड शासन और प्रशासन द्वारा यह सलाह दी जा रही है कि चारधाम यात्रा करने में अभी जल्दबाजी न दिखाएं| चारधाम यात्रा का प्लान आराम से बनाएं| चारधाम यात्रा अक्टूबर तक चलेगी।
39 तीर्थयात्रियों की मौत भी हुई , जारी की गई यह चेतावनी....
वहीं, इस चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) में अबतक 39 तीर्थयात्रियों की मौत भी हो चुकी है| बताया गया कि इन 39 तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते जान गई| स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट के अनुसार, किसी की मौत हाई-लो ब्लड प्रेशर तो किसी की मौत हृदय संबंधी समस्याएं और पहाड़ी क्षेत्र शूट न करने के चलते हुई| स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जिसका स्वास्थ्य ठीक है वही चारधाम यात्रा में शामिल हो| स्वास्थ्य रूप से अयोग्य तीर्थयात्रियों को यात्रा न करने की चेतावनी दी जाती है|
पंजीकरण जरुरी.....
आपको बतादें कि, यदि आप चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) करने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए पंजीकरण करना जरुरी होगा| सिर्फ पंजीकरण करने वालों को ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रा के दौरान आपके पंजीकरण को चेक किया जाएगा| बतादें कि, पंजीकरण करने की ऑनलाइन सुविधा भी है| आप https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं|