भागो आग लगी... गाजियाबाद के आदित्य मॉल में आग से अफरा-तफरी, दमकलकर्मियों ने सैकड़ों लोगों की बचाई जान
Fire In Aditya Mall
Fire In Aditya Mall: गाजियाबाद में आग की एक बड़ी घटना घटी. इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल में सोमवार शाम आग लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग फर्स्ट फ्लोर पर लिफ्ट की सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिससे पूरे मॉल में धुंआ भर गया. आनन-फानन में मॉल से लोगों को बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने जब आग पर काबू पा लिया तो लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि सोमवार रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित आदित्य मॉल में चहल-पहल का माहौल था. दिवाली के दूसरे दिन भी लोग शॉपिंग के लिए मॉल पहुंचे थे. वहीं मॉल के अंदर फिल्म थिएटर भी है तो लोग मूवी भी देख रहे थे. इसी बीच मॉल में अचानक से धुआं भर गया. धुआं देख लोगों में अफरातरफी मच गई. लोग मॉल से बाहर निकलने लगे. जब थिएटर में भी धुंआ भरा तो लोग कुछ समझ नहीं पाए. घुटन होने पर लोग फिल्म छोड़ थिएटर से भागने लगे.
मॉल की सीढ़िया से निकलने वाला रास्ता भी शंकरा
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले आग को बुझाया, फिर फायरकर्मियों ने मॉल और थिएटर में जाकर लोगों को आवाज लगाई कि कोई यहां फंसा हुआ तो नहीं है. हालांकि जांच करने पर मॉल में कोई फंसा हुआ नहीं पाया गया. आदित्य मॉल में मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि आग लगने के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई थी. मॉल की सीढ़िया से निकलने वाला रास्ता काफी शंकरा है.
मॉल में बाहर निकलने के लिए रूट मार्किंग इंगित नहीं
मॉल में कहीं भी बाहर निकलने के लिए रूट मार्किंग इंगित नहीं की गई थी. आग लगने के बाद मॉल में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर मॉल से बाहर निकलने में किसी तरह कामयाब रहे. इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया. मॉल और थिएटर में मौजूद लोगों को संभालने के लिए थिएटर में चल रहे फिल्म शो को भी बीच में तीन बार रोका गया था, ताकि लोग पैनिक न होने पाएं. फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है. फायर ब्रिगेड की टीम जांच-पड़ताल में जुटी है.
यह पढ़ें:
गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां
मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानें आईं चपेट में, 10 से ज्यादा लोग झुलसे
मथुरा में एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, लूट के दौरान की थी व्यापारी पत्नी की हत्या