बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस टीम पर पथराव, इलाके में फोर्स तैनात

बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस टीम पर पथराव, इलाके में फोर्स तैनात

Bulandshahr ruckus

Bulandshahr ruckus

Bulandshahr ruckus: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा बवाल हुआ है. पुलिस और PAC के ऊपर पथराव किया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम गद्दिवाड़ा इलाके में ईशा की नमाज के बाद अचानक लोग आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. काफी देर तक पुलिस लोगों को समझाती-बुझाती, लेकिन अचानक से लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पथराव की सूचना पर PAC की एक बटालियन मौके पर भेजी गई, लेकिन नमाजियों ने PAC पर भी पथराव किया. इस पत्थरबाजी में सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिससे एक समुदाय विशेष का गुस्सा फूट पड़ा. गाजियाबाद में ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. इसको लेकर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. हालांकि धीरे-धीरे जब उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया के साथ-साथ सार्वजनिक तौर पर भी लोग उनके बयान का विरोध करना शुरू कर दिया.

ईशा की नमाज के बाद फूटा गुस्सा

वहीं बुलंदशहर जिले में शुक्रवार दोपहर के समय जुमे की नमाज के दौरान तो सबकुछ शांत रहा, लेकिन शाम के समय ईशा की नमाज के बाद समुदाय विशेष का गुस्सा फूट पड़ा. महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे. गद्दिवाड़ा इलाके में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ जमा हो गई. प्रदर्शन की सूचना पर सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी देर तक उन्होंने लोगों से प्रदर्शन खत्म करने की मांग की, लेकिन लोग शांत नहीं हुए.

पुलिस और PAC टीम पर पथराव

इसी दौरान नमाजियों की भीड़ में शामिल कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव होता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन पत्थर लगने से घायल हो गए. जैसे ही बवाल ही सूचना पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की हुई तो आनन-फानन में PAC की एक बटालियन भेजी गई. PAC की टीम को देख नमाजियों ने उस पर भी पथराव कर दिया.

SSP श्लोक कुमार ने दी जानकारी

मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उपद्रवियों को खदेड़ा और हालात को काबू में किया. वहीं घायल इंस्पेक्टर रवि रतन को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल स्थिति काबू में करने की कोशिश की जा रही है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं जिले के आला अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. SSP श्लोक कुमार ने बताया कि पथराव करने के मामले में दो मुकदमे पुलिस ने दर्ज किए हैं. 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. सेक्टर और जोन में बांट कर पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें:

इश्क के भूत में किए 4 मर्डर, मासूमों को भी नहीं छोड़ा, आरोपी चंदन वर्मा का एनकाउंटर… पैर में लगी गोली

डिलिवरी ब्वाय हत्याकांड: खाक छानती रह गई पुलिस, मुख्य आरोपी गजानन दुबे ने बाराबंकी कोर्ट में किया सरेंडर

हाथरस सत्संग हादासा; 11 आरोपियों के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल, बाबा का नाम नहीं