Chant these mantras on the day of Sawan Sankashti Chaturthi

सावन संकष्टी चतुर्थी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, देखें क्या है खास

Ganesh-ji

Chant these mantras on the day of Sawan Sankashti Chaturthi

Sawan Sankashti Chaturthi हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस प्रकार, सावन माह की संकष्टी चतुर्थी 6 जुलाई को है। इसे गजानन संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन विधि विधान से देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही मनोकामना प्राप्ति हेतु संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से जातक के जीवन में व्याप्त समस्त प्रकार के दुख और संकट यथाशीघ्र दूर हो जाते हैं। साथ ही घर में सुख, समृद्धि और धन का आगमन होता है। अगर आप भी भगवान गणेश को प्रसन्न कर उनकी कृपा-दृष्टि पाना चाहते हैं, तो सावन संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के समय इन मंत्रों का जाप अवश्य करें। इन मंत्रों के जाप से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। 
गणेश मंत्र
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति: प्रचोदयात् ॥
गणेश बीज मंत्र
ऊँ गं गणपतये नमो नम: ।
गणेश गायत्री मंत्र
ऊँ एकदंताय विद्महे, वक्रधीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ऊँ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ऊँ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
संकट नाशक मंत्र
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजानन: ।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिप: ॥
विनायकश्चारुकर्ण: पशुपालो भवात्मज: ।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय य: पठेत ॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत क्वचित ।
नौकरी प्राप्ति हेतु मंत्र
ऊँ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
ऋण दूर करने हेतु मंत्र
ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं चिरचिर गणपतिवर
वर देयं मम वाँछितार्थ कुरु कुरु स्वाहा ।
धन प्राप्ति हेतु मंत्र
गणपति मंत्र: श्रीं गं सौम्याय गणपतये
वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा
लक्ष्मी गणेश ध्यान मंत्र
दन्ताभये चक्रवरौ दधानं, कराग्रगं स्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जयालिङ्गितमाब्धि पुत्र्या-लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे॥

यह पढ़ें:

अपनी कावड़ यात्रा को सफल करना चाहते हैं तो न करें ये गलतियां, देखें क्या है खास

यह पढ़ें:

सावन का महीना आज से शुरू हो रहा है, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय