Sankashti Chaturthi

संकष्टी चतुर्थी पर करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, देखें क्या है खास

Ganesh20

Chant mantras according to your zodiac sign on Sankashti Chaturthi

हर वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को एकदंत संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस बार एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत 26 मई को रखा जाएगा। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रभु की उपासना करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अगर आप भी गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर पूजा के दौरान राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप करें। इससे जातक के सभी संकट दूर होंगे।

शुभ मुहूर्त 
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 मई को दोपहर 04 बजकर 36 मिनट से होगी और वहीं, इसका समापन 27 मई को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत 26 मई को किया जाएगा।

राशि अनुसार करें इन मंत्रो का जाप
मेष राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ महागणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें।

वृषभ राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ महाकालाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ महोदराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

कर्क राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ महावीराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ प्रथमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ पुराण पुरुषाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

तुला राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ अग्रगण्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ सर्वोपास्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

धनु राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ पञ्चहस्ताय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मकर राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ कुमारगुरवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

कुंभ राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ मोदकप्रियाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मीन राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ऊँ मङ्गलप्रदाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

यह पढ़ें:

शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी वैशाख पूर्णिमा, देखें क्या है खास

मोहिनी एकादशी पर करें विष्णु चालीसा का पाठ, मिलेगा वरदान, देखें क्या है खास

इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, मिलेगा विघ्नों से छुटकारा, देखें क्या है खास