प्रशासन के कुछ अफसरों के महकमों में परिवर्तन
Changes in the Departments
चंडीगढ़, 24 जनवरी (साजन शर्मा): Changes in the Departments: चंडीगढ़ प्रशासन ने कई अफसरों के महकमों में परिवर्तन किया है। आईएएस अनीशा श्रीवास्तव को एडीशनल डिप्टी कमिशनर, सेक्रेटरी, रैड क्रॉस सोसायटी का चार्ज दिया गया है। इन ओहदों से आईएएस रूपेश कुमार को रिलीव किया गया है। रूपेश कुमार के पास सेक्रेटरी एसटीए, स्पेशल सेक्रेटरी एचएसी, रजिस्ट्रार कॉ:ऑपरेटिव सोसायटी, सेक्रेटरी, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चार्ज रहेगा। अनीशा श्रीवास्तव के पास चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एडीशनल चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर का चार्ज रहेगा। एचसीएस प्रद्युमन सिंह को एडीशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन के कमिश्नर कम डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम कलेक्टर (एक्साइज) का चार्ज दिया गया है। उनके पास आरएलए, डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट कम एक्स ऑफीशियो ज्वाइंट सेक्रेट्री ट्रांसपोर्ट और सीटीयू के डिवीजन मैनेजर का चार्ज रहेगा। प्रशासक के अप्रूवल के बाद एडवाइजर नितिन कुमार यादव की ओर से यह आदेश जारी किये गए। एसडीएम सेंट्रल का चार्ज एचसीएस संयम गर्ग को दिया गया है। यह चार्ज भी पहले आईएएस अनीशा श्रीवास्तव के पास था। अनीशा श्रीवास्तव के पास असिस्टेंट एस्टेट ऑफिसर: 1 व ज्वाइंट सेक्रेट्री फूड एंड सप्लाई, कंज्यूमर अफेयर्स एवं लीगल मेटीरियोलॉजी का चार्ज पूर्ववत रहेगा।
यह पढ़ें:
इनेलो ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की ,देखें किसे किस पद पर लगाया
Chandigarh: प्रशासन 6 फरवरी से पहले निश्चित करे चुनाव की तारीख: हाईकोर्ट