Changed OPD Timings of Hospitals and Dispensaries in Chandigarh

चंडीगढ़ में अस्पतालों और डिस्पेंसरी की ओपीडी टाइमिंग बदली

GMSH-16

Changed OPD Timings of Hospitals and Dispensaries in Chandigarh

चंडीगढ़। गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल(जीएमएसएच), सेक्टर 16 समेत इससे संबंधित अस्पतालों और डिस्पैंसरी में ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। डायरेक्टर हेल्थ एंड सर्विसेज(डीएचएस) डा. सुमन ने यह आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि सेक्टर 16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच) तथा इससे संबंधित डिस्पैंसरी में यह समय रहेगा। इनमें आयुष डिस्पैंसरी, सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल, सेक्टर 22, सिविल अस्पताल, सेक्टर 45 की ओपीडी शामिल होगी। सोमवार से शनिवार तक इनकी ओपीडी टाइमिंग सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। 16 अप्रैल से 15 अक्तूबर तक यह समय रहेगा। इससे पहले यह टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक थी।
 

इसके अलावा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की डिस्पैंसरी, सेक्टर 23 की यूटी सेक्रेट्रिएट डिस्पेंसरी व सेक्टर 29 की ईएसआई डिस्पैंसरी की ओपीडी का समय पहले वाला ही रहेगा। गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले वर्ष ओपीडी के समय में बदलाव नहीं किया गया था।

आदेश की प्रति नोटिस बोर्ड पर लगाए

इस आदेश की प्रति जॉइंट डायरेक्टर, आयुष, चंडीगढ़ प्रशासन, सेक्टर 16 जीएमएसएच के डिप्टी मेडिकल सुपरिनटैंडैंट, सेक्टर 16 जीमएएसएच से संबंधित सभी अस्पतालों व डिस्पैंसरी के एसएमओ/एमओ/इंचार्ज, जीएमएसएच के नर्सिंग सुपरिनटैंडैंट आदि को भेजे गए हैं। वहीं कहा गया है कि संबंधित चिकित्सीय संस्थान इस आदेश को सुनिश्चित करेंगे और संस्थान के नोटिस बोर्ड पर इसे लगाएंगे।