मौसम में आए बदलाव ने इस वर्ष लहसुन व बीन उत्पादकों को किया मालामाल
- By Arun --
- Friday, 16 Jun, 2023
Change in weather made garlic and bean growers rich this year
सोलन:मौसम में आए बदलाव ने इस वर्ष लहसुन व बीन उत्पादकों को मालामाल कर दिया है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दोनों फसलों का उत्पादन 50 प्रतिशत तक अधिक हुआ है। खास बात यह है किसानों को रेट भी बीते वर्ष की अपेक्षा अधिक मिल रहा है। मार्किट कमेटी सोलन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष प्रदेश के विभिन्न जिलों से मंडी में 15626 क्विंटल लहसुन आ चुका है। जबकि बीते वर्ष जून के माह में 14157 क्विंटल लहसुन की मंडी में आया था।
लहसुन व फ्रांसबीन का किसानों को मिल रहा अच्छा रेट
शुरूवाती दौर में ही किसानों का लहसुन का रेट 110 रूपए प्रतिकिलो तक मिल रहा है। अक्टूबर तक हिमाचल में लहसुन का सीजन चलता है। सर्दियों के दिनों में लहसुन का रेट बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। हिमाचली लहुसन उत्तर भारत सहित पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में सप्लाई हो रहा है। इसी प्रकार इस वर्ष बीन ने भी किसानों की जेब को भर दिया है। सोलन मंडी में फ्रांसबीन 200 रूपए प्रतिकिलो तक बिक चुकी है। जबकि बीन का औसतन रेट इन दिनों 60 रूपए प्रतिकिलो तक चल रहा है।
बीन से भी भर रही किसानों की जेब
बीते वर्ष जून के माह में सोलन सब्जी मंडी में 3252 क्विंटल बीन बिकने के लिए पहुंची थी, जबकि इस वर्ष 3730 क्विंटल बीन आ चुकी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बीन का सीजन जुलाई माह के दुसरे सप्ताह तक चलेगा। प्रदेश भर से करीब पांच हजार क्विंटल बीन मंडी में आ सकती है। गर्मियों के दिनों में बरसात अच्छी होने की वजह से बीन का सीजन काफी लंबा रहा है। इस वर्ष मंडी में आने वाली फ्रांस बीन की क्वालिटी भी काफी बेहतर है जिसकी वजह से किसानों को इसका रेट भी काफी अच्छा मिल रहा है।
लहसुन व बीन का बढ़ सकता है रेट
सोलन में शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी से फ्रांसबीन व लहसुन लेकर किसान आते हैं। देश भर के व्यापारी यहां पर हिमाचली बीन व लहुसन को हाथों हाथ खरीद रहे है।मार्किट कमेटी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लहसुन व फ्रांसबीन का रेट काफी अच्छा मिल रहा है। उत्पादन होने के बावजूद रेट में कोई भी गिरावट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लहसुन व बीन का रेट बढ़ सकता है।