Change in timings of schools on Durgashtami
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव, दो घंटे की देरी से खुलेंगे

Change in timings of schools on Durgashtami

Change in timings of schools on Durgashtami

Change in timings of schools on Durgashtami- चंडीगढ़। दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को स्कूल सुबह आठ बजे की बजाय 10 बजे खुलेंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि दुर्गाष्टमी पर 11 अक्टूबर शुक्रवार को स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पर छुट्टी होगी।

अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए स्कूल आने का समय एक समान ही रहेगा। इसके साथ ही दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट प्रातः10 बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों की भांति ही रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।