मंत्रियों के कार्यभार में बदलाव
मंत्रियों के कार्यभार में बदलाव
( बोम्मा रेडड्डी )
अमरावती :: (आंध्र प्रदेश)
आंध्रप्रदेश विधानसभा सत्र के कुछ ही दिन पहले निधन हुआ था स्वर्गीय मंत्री श्रीमेकापति गौतम रेड्डी के पास जितने भी मंत्रालय थे उनसे संबंधित विभाग अन्य उक्त मंत्रियों को प्रभार के रूप में आबंटित किया गए हैं.
- मंत्री सि,अप्पलाराजू को ( आईटी, उद्योग, कौशल विकास विभाग,)
- आदिमुलापु सुरेश को ( कानून और न्याय विभाग आवंटित किया गया ),
- कुर्सला कन्नबाबू को ( जीएडी पोर्टफोलियो दिया गया ),
- बुगना राजेंद्रनाथ रेड्डी को (सार्वजनिक उद्यम और एनआरआई अधिकारिता ) आवंटित किया गया है
मुख्यमंत्री इसके पहले मंत्र पद में रहते हुए इनको उक्त अतिरिक्त मंत्रालय का प्रभारी बनाया गया है सूत्रों ने बताया कि भावी मंत्रिमंडल विस्तार तक यह व्यवस्था रहेगा कहा है