Chandrashekhar 10 crores given to Satyendra Jain

ठग चंद्रशेखर का दावा- सत्येंद्र जैन को दिए 10 करोड़, पार्टी को भी की मोटी रकम की फंडिंग

Chandrashekhar 10 crores given to Satyendra Jain

Chandrashekhar 10 crores given to Satyendra Jain

Chandrashekhar 10 crores given to Satyendra Jain- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी देने का दावा किया है। सुकेश ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है। सुकेश चंद्रशेखर 2017 से तिहाड़ जेल में बंद है, जबकि AAP मंत्री सत्येंद्र जैन को मई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल भेजा गया है।

उसने यह भी कहा कि वह सत्येंद्र जैन को साल 2015 से जानता है। चिठ्‌ठी में यह दावा भी किया गया है कि सुकेश ने आम आदमी पार्टी को कुल 50 करोड़ रुपए दिए थे और इसके बदले में पार्टी ने उसे दक्षिण भारत में पार्टी की अहम जिम्मेदारी सौंपने का वादा किया था।

चंद्रशेखर ने चिठ्‌ठी में यह भी दावा किया कि उसने सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी और जेल के DG संदीप गोयल को किए गए पेमेंट्स की सारी जानकारी CBI की जांच टीम दी थी और दिल्ली हाईकोर्ट में CBI जांच के लिए पिटीशन भी दाखिल की थी। सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर शिकायत वापस लेने के लिए उसे डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया।

चिठ्ठी में सुकेश ने लिखा है, '2017 से मैं दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हूं। मैं सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता हूं और मैंने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम इस वादे पर दी है कि पार्टी में साउथ में बड़ा पद देगी और राज्यसभा में नॉमिनेट होने में भी मदद करेगी।'

सुकेश ने आगे लिखा, 'इस जेल में सत्येंद्र जैन कई मुझसे मिलने आए, जो उस समय जेल मंत्री थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने आप को दिए गए पैसों के बारे में ED को कुछ बताया है। 2019 में सत्येंद्र जैन दोबारा मुझसे मिलने आए। उनके सेक्रेटरी ने मुझसे कहा कि जेल में सुरक्षा और जरूरत का सामान पाने के लिए मुझे हर महीने दो करोड़ रुपए देने होंगे।'

'2-3 महीने के अंदर ही मुझ पर दबाव डालकर 10 करोड़ रुपए वसूले गए। यह सारी रकम कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी के जरिए वसूली गई। मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए और DG जेल संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपए दिए हैं।'

सुकेश ने कहा, 'ED की तरफ से हालिया जांच के दौरान मैंने जेल DG को दिए गए पैसों और जेल प्रशासन के रैकेट के बारे में बताया। मैंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके CBI जांच की भी मांग की। इस मामले में कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई की तारीख दी है। अब जब सत्येंद्र जैन दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही बंद हैं तो वो मुझे लगातार DG जेल और जेल प्रशासन के जरिए धमका रहे हैं। ये सभी लोग मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि मैं शिकायत वापस ले लूं। मुझे डराया-धमकाया जा रहा है।'

सुकेश ने दिल्ली LG से अपील की है कि वे CBI को निर्देश देकर सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल प्रशासन पर केस दर्ज करावाएं। सुकेश ने कहा कि वह सत्येंद्र जैन के खिलाफ सभी सबूत देने को तैयार है।

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में मजे की जिंदगी जी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें देकर इसकी शिकायत की है। ED ने कहा कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल के CCTV फुटेज में उन्हें बैक और फुट मसाज कराते देखा गया है।