झटका! महंगा हुआ वेरका दूध; पंजाब-चंडीगढ़ में बढ़े दाम, अब 1 लीटर के लिए इतने रुपए ज्यादा देने होंगे, लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

Verka Milk Price Hike

Verka Milk Price Hike Rate Revised in Punjab Chandigarh

Verka Milk Price Hike: अगर आप भी दूध खरीदते हैं तो अब आपको ज्यादा रुपये देने होंगे। दरअसल, वेरका कंपनी ने पंजाब-चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अपने दूध की कीमत बढ़ा दी है। दूध के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दूध की बढ़ी हुई कीमत कल यानी 30 अप्रैल से लागू हो जाएगी. यानि कल से अगर आप वेरका का दूध खरीदते हैं तो आपको ज्यादा पैसा चुकाने होंगे। वेरका ने कुछ समय पहले भी दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी।

लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

वेरका का दावा है कि दूध की उत्पादकता लागत और ऑपरेशन कॉस्ट महंगी होने की वजह से कीमत बढ़ाई गई है। बहराल दूध की बढ़ती कीमत से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। लोग अब महंगाई की एक और मार झेलेंगे। खासकर गरीबों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा। माना जा रहा है कि, वेरका दूध की कीमत बढ्ने के बाद बाकी सभी दूध कंपनियां भी अपने दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती हैं। बाजार में अमूल, मदर डेयरी के दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।