शातिर चोरों ने बंद पड़े घर को बनाया अपना निशाना, ज्वैलरी और लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार

Clever Thieves Target a Closed House

Clever Thieves Target a Closed House

पीड़ित परिवार हरिद्वार ऋषिकेश घूमने गया हुआ था।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Clever Thieves Target a Closed House: थाना मौली जागरा क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक बंद पड़े घर को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर से कीमती ज्वैलरी और लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हों गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मौली जागरा निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। और सुनार का काम करता है। 25 अप्रैल दोपहर करीब तीन बजे वह अपने परिवार सहित हरिद्वार/ऋषिकेश घूमने के लिए गए थे।जब वह अगले दिन अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। और अंदर से सारा सामान बिखरा हुआ है। घर से कीमती ज्वैलरी का सामान के आलावा 20 लाख रुपए की नकदी गायब बताई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी।और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है।