हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 8 सफाई कर्मियों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, कई शवों के टुकड़े हुए

Horrific accident in Nuh Delhi-Mumbai Expressway 8 Cleaning Workers Death
Horrific accident in Nuh: हरियाणा के नूंह में शनिवार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने 8 सफाई कर्मियों को रौंद डाला। इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 अन्य सफाई कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों और इलाके के लोगों ने इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
हादसे में कई शवों के टुकड़े हुए
हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मृतकों के शव इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयानक और भीषण था कि कई शवों के टुकड़े भी हो गए। मौके पर मौजूद जिन लोगों ने यह पूरा मंजर देखा। वो अंदर तक दहल उठे। लोगों से शवों की हालत देखी नहीं जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी। फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है।
एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम कर रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा नूंह के थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत सुबह 10 बजे के आसपास हुआ। जब करीब 10 सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक आई तेज रफ्तार पिकअप ने इन कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 8 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की भयावहता को देखते हुए लोगों ने सरकार से तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग उठाई है।